अपने यूजर्स/उपभोक्ताओं को बढ़िया से बढ़िया सेवा प्रदान करने के लिए मंगलवार को दो कंपनियों ने अपने नए पैक्स को लॉन्च किया है, बता दें कि रिलायंस कम्युनिकेशन और आईडिया सेलुलर ने अपने कुछ नए पैक्स की घोषणा की है.
अपने यूजर्स/उपभोक्ताओं को बढ़िया से बढ़िया सेवा प्रदान करने के लिए मंगलवार को दो कंपनियों ने अपने नए पैक्स को लॉन्च किया है, बता दें कि रिलायंस कम्युनिकेशन और आईडिया सेलुलर ने अपने कुछ नए पैक्स की घोषणा की है.
Survey
✅ Thank you for completing the survey!
बता दें कि रिलायंस कम्युनिकेशन ने अपनी नई सेवा डाटालोन सेवा को लॉन्च किया है, यह सेवा कंपनी ने अपने प्री-पेड यूजर्स के लिए लॉन्च की है, कंपनी के अनुसार, इस सेवा को 3G और 2G नेटवर्क्स पर चलेगी. इसके अलावा आईडिया सेलुलर ने अपने नाईट पैक पर 50% तक की बचत की घोषणा की है. रिलायंस की डाटालोन की सेवा के माध्यम से प्री-पेड बैलेंस कम होने पर आप एक टोल-फ्री नंबर के माध्यम से डाटालोन आसानी से पा सकते हैं जो 60MB के आसपास का है.
रिलायंस कम्युनिकेशन के कंस्यूमर बिज़नेस के चीफ एग्जीक्यूटिव, गुरदीप सिंह का कहना है कि, “डाटालोन के माध्यम से हमारे यूजर्स को बहुत शानदार एक्सपीरियंस मिलने वाला है और उन्हें काफी आराम भी मिलने वाला है. अगर रात में आपका डाटा पैक खत्म हो रहा है तो आपको काफी सहूलियत होने वाली है.”
लेकिन अगर आईडिया सेलुलर की बात करें इस नाइट पैक में आपको 1GB डाटा महज़ 125 रुपये में मिल रहा है और यह एक महीने के लिए वैध है. आईडिया के डे और नाइट की कीमत Rs. 115 से शुरू होती है जिसमें आपको 500MB (250MB डे + 250MB रात के लिए मिलत है) और यह पैक 40GB (20GB डे और 20GB रात) तक जाता है.
आईडिया सेलुलर के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर शशि शंकर का कहना है कि, “आजकल के भागदौड़ भरे युग में बहुत से यूजर्स रात में अपने डाटा का इस्तेमाल करते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए इस स्पेशल नाइट पैक को लॉन्च किया गया है.”