Xioami Mi 6 में नहीं होगा 3.5mm ऑडियो जैक

HIGHLIGHTS

इस डिवाइस में लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ Adreno 540 GPU मौजूद है.

Xioami Mi 6 में नहीं होगा 3.5mm ऑडियो जैक

Xioami Mi 6 के बारे में लीक जानकारी से पता चला है कि Xioami Mi 6 में 3.5mm ऑडियो जैक नहीं होगी. ऑडियो सुनने के लिए कंपनी फोन के साथ ब्लूटूथ इयरबड दे रही है. चाइना की माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट गिज्मोचाइना ने यह जानकारी दी है. इंडिया में Rs. 10,000 के अंदर मिलने वाले टॉप 10 एंड्राइड फोंस

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

आपको बता दें कि Apple iPhone 7 और iPhone 7 plus में भी 3.5mm जैक हटा दी गई है. 3.5mm ऑडियो जैक की जगह Apple iPhone 7 और iPhone 7 Plus में लाइटनिंग पोर्ट इयरफोन का इस्तेमाल किया जाएगा. 

इस पूरे मसले पर Xiaomi की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. यह भी संभावना है कि कंपनी स्मार्टफोन और ब्लूटूथ इयर पॉड को अलग अलग लॉन्च करे. Xiaomi Mi 6, और Mi 6 Plus में लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर मौजूद है. 

Xiaomi Mi 6 में 5.15 इंच फुल HD डिस्प्ले मौजूद है.  इसके अलावा इस डिवाइस में 4GB/6GB रैम का विकल्प है. इंटरनल  मेमोरी 32/64/128GB है. जबकि  Xiaomi Mi 6 Plus में 5.7 इंच स्क्रीन मौजूद है. इस डिवाइस में रैम 6GB मौजूद है और इंटरनल स्टोरेज 64GB और 128GB विकल्प मौजूद है.  

Xiaomi Mi 6 Plus में 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा मौजूद है जिसमें सोनी IMX362 सेंसर मौजूद है. जबकि फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल है. Xiaomi Mi 6 Plus में 4500mAh Li-Po की पावरफुल बैटरी है.    

इंडिया में Rs. 10,000 के अंदर मिलने वाले टॉप 10 एंड्राइड फोंस

सोर्स

 

Team Digit

Team Digit

Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India! View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo