iPhone जैसा लुक और सैमसंग जैसा एक्सपीरियंस! Infinix ने लॉन्च किया 6500mAh की बैटरी वाला ताबड़तोड़ फोन, देखें क्या है कीमत
मिड-रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट में मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है, क्योंकि Infinix ने अपना नया फोन Infinix Note Edge बाजार में उतार दिया है। बीते एक हफ्ते से कंपनी के डिवाइस की अलग अलग डिटेल्स को टीज कर रही थी, हालांकि, अब आधिकारिक तौर पर इस फोन को लॉन्च कर दिया गया है। Infinix के इस फोन के डिजाइन को ही इसका सबसे बड़ा हथियार माना जा रहा है। पहली नज़र में ही फोन का कैमरा मॉड्यूल, बैक पैनल और ओवरऑल लुक हाल के iPhone मॉडल्स की याद दिलाता है, जबकि ‘Edge’ ब्रांडिंग और कर्व्ड स्क्रीन इस फोन को एक प्रीमियम फ़ील दे रही है।
Surveyडिजाइन में iPhone और Samsung की झलक
Infinix Note Edge का रियर डिजाइन काफी हद तक Apple के हालिया iPhone Pro मॉडल्स से प्रेरित लगता है। कैमरा आइलैंड का उभरा हुआ स्ट्रक्चर और लेंस लेआउट फोन को देखने में प्रीमियम बनाता है। कंपनी ने पहले जिस ऑरेंज कलर वेरिएंट को टीज़ किया था, हालांकि, लॉन्च के समय इस फोन को इस कलर में नहीं देखा गया है, लेकिन डिजाइन लैंग्वेज से साफ है कि Infinix चाहती है कि Note Edge पहली नज़र में ही महंगे फोन जैसा दिखे। वहीं ‘Edge’ नाम और कर्व्ड डिस्प्ले Samsung के फ्लैगशिप फोन्स की याद दिलाते हैं, जिससे फोन का ओवरऑल लुक और ज्यादा हाई-एंड फील देता है।
iOS-जैसा इंटरफेस, Android की आजादी के साथ
सॉफ्टवेयर को देखा जाए तो इस ओर इस बार Infinix ने बड़ा दांव खेला है। Note Edge में XOS 16 दिया गया है, जो Android 16 पर बेस्ड है और यह Infinix का पहला फोन है जो Android 16 के साथ आया है। इंटरफेस में iOS 26 के ‘Liquid Glass’ स्टाइल की झलक साफ दिखती है। इसके अलावा फोन में आपको फ्रॉस्टेड लेयर्स, ट्रांसलूसेंट पैनल्स और सॉफ्ट लाइटिंग इफेक्ट्स आदि भी देखने को मिल जाते हैं। यह लुक उन यूजर्स को खासा पसंद आ सकता है, जो iPhone जैसा फील चाहते हैं लेकिन Android की फ्लेक्सिबिलिटी नहीं छोड़ना चाहते।
Infinix Phone की डिस्प्ले: इस फोन की सबसे बड़ी ताकत है?
Infinix Note Edge में 6.78-इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें 2800Hz टच सैंपलिंग रेट, 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट मौजूद है। इसके अलावा स्क्रीन की सुरक्षा के लिए Gorilla Glass 7i का इस्तेमाल भी किया गया है। इस फोन में आपको बेहतरीन ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए JBL-ट्यूनड डुअल स्टीरियो स्पीकर्स मिलते हैं।
Infinix Phone की बैटरी और चार्जिंग: लंबे समय तक चलने का वादा!
इस फोन को कंपनी की ओर से 6,500mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया है। Infinix का दावा है कि बैटरी 2,000 चार्ज साइकिल के बाद भी 80% तक हेल्थ बनाए रखेगी, यानी लगभग 6 साल तक बेहतर परफॉर्मेंस इस फोन से आपको मिलती रहने वाली है। इतना ही नहीं, फोन में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलती है, जो फोन को केवल और केवल 62 मिनट में फुल चार्ज कर सकती है।
परफॉर्मेंस, कैमरा और AI फीचर्स
Infinix Note Edge में MediaTek Dimensity 7100 चिपसेट मिलता है, जिसे 8GB तक RAM के साथ जोड़ा गया है। कैमरा सेटअप को देखा जाए तो फोन में एक 50MP का मेन सेंसर मिलता है। फोन के साइड में दिया गया कस्टमाइज़ेबल बटन सीधे Folax AI Assistant को लॉन्च कर सकता है, जो रोज़मर्रा के टास्क आसान बनाने में मदद करेगा। इसके अलावा फोन को IP65 रेटिंग मिली है।
कलर ऑप्शंस और कीमत
Infinix Note Edge को Lunar Titanium, Silk Green, Stellar Blue और Shadow Black जैसे स्टाइलिश कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत USD 200 (करीब 18,200 रुपये) रखी गई है, जबकि अलग-अलग देशों के लिए लोकल प्राइसिंग की घोषणा बाद में होने वाली है।
क्या Infinix Note Edge वाकई गेम-चेंजर है?
डिजाइन, डिस्प्ले क्वालिटी और बैटरी हेल्थ के मामले में Infinix Note Edge मिड-रेंज सेगमेंट में खुद को अलग साबित करता है। हालांकि Redmi, Realme और Samsung जैसे ब्रांड्स से मुकाबले में इसकी असली परीक्षा कैमरा परफॉर्मेंस और लॉन्ग-टर्म रिलायबिलिटी पर होगी, जो यूजर रिव्यू के बाद ही साफ होगी। अभी के लिए फोन को लेकर कोई भी घोषणा करना बेहद जल्दबाजी हो सकती है।
Ashwani Kumar
Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile