Amazon Sale में मची लूट, महंगे-महंगे फोन मिल रहे कौड़ियों के दाम, लगी पड़ी है ऑफर्स की झड़ी!
अमेज़न की ग्रेट रिपब्लिक डे सेल भारत में शुरू हो चुकी है, जिसमें पॉपुलर स्मार्टफोन्स पर भारी छूट दी जा रही है। यह सेल एक हफ्ते से ज्यादा समय तक चलने की उम्मीद है, जिससे ग्राहकों को प्रीमियम और मिड-रेंज दोनों सेगमेंट के फोन खरीदने का बढ़िया मौका मिलेगा। फ्लैट डिस्काउंट, कूपन और बैंक कार्ड ऑफर्स के जरिए अमेज़न कई फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स पर 10,000 रुपये तक की बचत का दावा कर रहा है। चाहे आप Samsung के फ्लैगशिप फोन लेना चाहते हों या iPhone पर अपग्रेड का प्लान कर रहे हों, इन सेल्स में हर कैटेगरी के यूजर्स के लिए आकर्षक डील्स मौजूद हैं। आज हम आपको प्रीमियम सेगमेंट के कुछ सबसे पॉपुलर और दमदार स्मार्टफोन्स पर चल रहीं बेस्ट डील्स बताने जा रहे हैं।
SurveyiPhone 17 Pro Max
1,49,900 रुपये की कीमत वाला iPhone 17 Pro Max फिलहाल 5,500 रुपये के कूपन के साथ मिल रहा है। इसके साथ ही Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 4,497 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक दिया जा रहा है। इन दोनों ऑफर्स को मिलाकर फोन की प्रभावी कीमत 1,40,000 रुपये से कम हो जाती है। iPhone 17 सीरीज को लॉन्च हुए अभी कुछ ही महीने हुए हैं, इसलिए यह डील अपग्रेड करने वालों के लिए काफी आकर्षक मानी जा रही है।
Samsung Galaxy S25 Ultra
एंड्रॉयड फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदने वालों के लिए भी इस सेल में अच्छे ऑफर्स मौजूद हैं। Samsung Galaxy S25 Ultra को 1,22,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि इसकी लॉन्च की कीमत 1,29,900 रुपये थी। Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड पर 3,689 रुपये का कैशबैक मिलने के बाद इसकी प्रभावी कीमत और भी कम हो जाती है, जो सैमसंग यूजर्स के लिए इसे एक आकर्षक विकल्प बनाती है।
OnePlus 13 और 13R
वनप्लस के फैंस के लिए भी बड़ी बचत का मौका है। OnePlus 13, जिसे भारत में 69,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, अब इस सेल के दौरान 61,999 रुपये में उपलब्ध है, यानी इस पर 8,000 रुपये की सीधी छूट दी जा रही है। इसके अलावा, SBI क्रेडिट कार्ड से EMI पर खरीदारी करने वाले ग्राहकों को 1,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल सकता है, जिससे फोन की प्रभावी कीमत 60,999 रुपये पर आ जाती है। वहीं OnePlus 13R को भी 42,999 रुपये की लॉन्च कीमत के मुकाबले 38,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीदा जा सकता है।
iQOO Neo 10, Z10R और iQOO 15
इसके अलावा, iQOO के कई स्मार्टफोन्स पर भी आकर्षक डील्स दी जा रही हैं। iQOO Neo 10 की कीमत 36,998 रुपये रखी गई है, साथ ही 1000 रुपये का कूपन ऑफर भी मिल रहा है। iQOO Z10R कूपन ऑफर के साथ 18,998 रुपये में उपलब्ध है। वहीं iQOO 15 को 72,998 रुपये में खरीदा जा सकता है, साथ ही 3,250 रुपये तक की बैंक छूट भी उपलब्ध है।
नोट: इस आर्टिकल में एफ़िलिएट लिंक दिए गए हैं!
यह भी पढ़ें: 5200mAh बैटरी, 12GB तक RAM वाला फोन 7000 रुपये से कम में, स्टॉक खत्म होने से पहले लपक लो!
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉपी एडिटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और ओटीटी शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile