ओटीटी पर आते ही क्राइम थ्रिलर का दबदबा, पहले नंबर पर धाक जमाए बैठी है 7 एपिसोड की सीरीज, रेटिंग भी धांसू

ओटीटी पर आते ही क्राइम थ्रिलर का दबदबा, पहले नंबर पर धाक जमाए बैठी है 7 एपिसोड की सीरीज, रेटिंग भी धांसू

अगर आप फैमिली के साथ कोई दमदार क्राइम थ्रिलर देखने का प्लान बना रहे हैं, तो ओटीटी पर हाल ही में आई एक नई सीरीज आपकी तलाश पूरी कर सकती है। यह सीरीज शुरू से लेकर आखिरी एपिसोड तक सस्पेंस बनाए रखती है। कुल सात एपिसोड वाली इस कहानी में हर एपिसोड अपने आप में रोमांच से भरा हुआ है और इसका क्लाइमैक्स दर्शकों को चौंका देता है। दर्शकों से इसे 7.4 की रेटिंग भी मिल चुकी है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

सीरीज की कहानी

इस वेब सीरीज की कहानी एक सामान्य एयरपोर्ट कस्टम चेक से शुरू होती है, जहां गैरकानूनी सामान ले जाने वाले कुछ संदिग्ध कूरियर सामने आते हैं। धीरे-धीरे यह मामला एक बड़े और खतरनाक अंतरराष्ट्रीय स्मगलिंग नेटवर्क की ओर बढ़ता है, जिसमें भ्रष्टाचार, साजिश और हाई-टेक तरीकों से की जाने वाली तस्करी शामिल है। संसद में इस मुद्दे पर बवाल मचने के बाद, सरकार मुंबई एयरपोर्ट पर बढ़ती स्मगलिंग को काबू में करने के लिए एक तेज-तर्रार और ईमानदार अधिकारी की नियुक्ति करती है। यह अधिकारी अपनी एक खास टीम बनाता है और फिर देश-विदेश तक फैले एक बड़े स्मगलिंग सिंडिकेट के पीछे पड़ जाता है, जिसकी जड़ें यूरोप, पश्चिम एशिया और दक्षिण पूर्व एशिया तक फैली हुई हैं।

हाई-स्टेक्स थ्रिलर

सात एपिसोड की इस सीरीज को देखकर यह सवाल उठ सकता है कि क्या सिर्फ स्मगलिंग के अलग-अलग तरीकों के सहारे दर्शकों की रुचि बनाए रखी जा सकती है। लेकिन डायरेक्टर की गहन रिसर्च कहानी को मजबूती देती है और सीरीज कहीं भी उबाऊ नहीं लगती। देशभक्ति, कर्तव्य और साहस जैसे विषयों को सिस्टम की खामियों पर सवाल उठाने के साथ जोड़ा गया है, जिससे यह कहानी एक हाई-स्टेक्स थ्रिलर का रूप ले लेती है।

सीरीज की कास्ट

कलाकारों की बात करें तो ईमानदार अधिकारी प्रकाश के किरदार में अनुराग सिन्हा नजर आते हैं, जो अपनी एक खास टीम तैयार करते हैं। इस टीम में अर्जुन मीना के रोल में इमरान हाशमी, मिताली के किरदार में अमृता खानविलकर और रविंदर गुर्जर के रूप में नंदिश संधू शामिल हैं। इन सभी को सिस्टम के भीतर मौजूद गद्दारों और बड़े चौधरी नाम के स्मगलिंग किंगपिन से मुकाबला करना पड़ता है, जिसका किरदार शरद केलकर ने निभाया है। चौधरी का नेटवर्क कई देशों तक फैला हुआ दिखाया गया है।

सीरीज की खासियत

सीरीज में बेवजह के एक्शन और बदले की लड़ाइयों के बिना, चौधरी को एक चालाक रणनीतिकार के रूप में पेश किया गया है, जो सिस्टम को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करता है। वहीं अर्जुन मीना उसकी कमजोरियों को पहचानकर उसी के खिलाफ चाल चलता है। कहानी तब और दिलचस्प हो जाती है जब एक एयर होस्टेस प्रिया, जिसका किरदार जोया अफरोज ने निभाया है, को पश्चिम एशिया के कुख्यात स्मगलिंग हब अल डेरा में चौधरी के गैंग के भीतर भेजा जाता है। यह दांव भले ही लॉजिक को चुनौती देता हो, लेकिन दर्शकों को आगे देखने के लिए मजबूर कर देता है।

कहां देखें

अब तक आपने पहचान ही लिया होगा, कि यह सीरीज इमरान हाशमी की हालिया रिलीज ‘तस्करी (Taskaree)’ है। इसे 14 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया और रिलीज के साथ ही यह प्लेटफॉर्म पर नंबर वन ट्रेंड करने लगी।

यह भी पढ़ें: The Family Man Season 4: ‘कॉमन मैन श्रीकांत तिवारी’ फिर लौटेंगे नए धमाकों के साथ..देखें रिलीज टाइमलाइन, स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म और कास्ट से लेकर स्टोरी डिटेल्स

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉपी एडिटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और ओटीटी शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo