देसी कंपनी ने बाजार में मचाया धमाल! कम कीमत में दो-दो स्क्रीन वाला फोन लॉन्च, फीचर्स भी जबरदस्त, जानें दाम
क्या आपने कभी सोचा था कि एक बजट स्मार्टफोन में आपको दो स्क्रीन मिल सकती हैं? इंडियन टेक कंपनी Lava ने मार्केट में एक नया धमाका किया है. उन्होंने अपना नया हैंडसेट Lava Blaze Duo 3 लॉन्च कर दिया है, जिसे वे इस प्राइस ब्रैकेट में इंडिया का पहला ‘डुअल-स्क्रीन’ स्मार्टफोन बता रहे हैं. अगर आप सेल्फी के शौकीन हैं या बार-बार फोन अनलॉक करने से बचना चाहते हैं, तो यह डिवाइस आपके लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है.
SurveyLava Blaze Duo 3 का डुअल-स्क्रीन मैजिक
Lava Blaze Duo 3 के लिए प्राइमरी डिफरेंशिएटर इसका 1.6-इंच का एमोलेड (AMOLED) रियर डिस्प्ले है. यह सेकेंडरी स्क्रीन मेन डिवाइस को अनलॉक किए बिना फंक्शनलिटी ऑफर करने के लिए डिजाइन की गई है. यूजर्स नोटिफिकेशन्स देखने, म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल करने और डिस्टिंक्ट एनीमेशन्स एक्सेस करने के लिए रियर स्क्रीन का यूटिलाइज कर सकते हैं.
इसके अलावा, रियर डिस्प्ले एक व्यूफाइंडर के रूप में सर्व करता है, जिससे यूजर्स प्राइमरी रियर कैमरा का उपयोग करके हाई-रेजोल्यूशन सेल्फी ले सकते हैं. मेन डिस्प्ले की बात करें तो, इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच का फुल एचडी+ एमोलेड पैनल है, जिसका मकसद मीडिया कंजम्पशन और गेमिंग के लिए स्मूथ विजुअल ट्रांजिशन्स प्रोवाइड करना है.
Introducing Blaze Duo 3 5G: Born to Shine
— Lava Mobiles (@LavaMobile) January 19, 2026
Price: 16,999
Available at your nearest retail outlets & Amazon
✅ Segment’s First 1.6" Secondary AMOLED Display
✅ Large 16.94cm (6.67") FHD+ AMOLED punch-hole display with 120Hz refresh rate
✅ 2.6GHz MediaTek Dimensity 7060 Processor pic.twitter.com/VqCVTq6ch8
हार्डवेयर और परफॉरमेंस
हुड के नीचे, Blaze Duo 3 MediaTek Dimensity 7060 चिपसेट द्वारा पावर्ड है, जो 2.6GHz पर क्लॉक किया गया है. डिवाइस एक यूनिफाइड मेमोरी कॉन्फ़िगरेशन के साथ आता है जिसे (6GB+6GB) LPDDR5 रैम के रूप में डिस्क्राइब किया गया है, जो मल्टीटास्किंग में एड (aid) करने के लिए वर्चुअल रैम टेक्नोलॉजी का यूटिलाइज करता है. इसके साथ 128GB का UFS 3.1 स्टोरेज दिया गया है, जो डेटा ट्रांसफर और ऐप लोडिंग को फास्ट बनाता है.
कैमरा स्पेसिफिकेशन्स: सेल्फी लवर्स के लिए खास
फोटोग्राफी के लिए, डिवाइस एक डुअल-कैमरा सेटअप से इक्विप्ड है जिसमें Sony IMX752 सेंसर का यूटिलाइज करने वाला 50MP का एआई (AI) प्राइमरी कैमरा और 8MP का सेल्फी कैमरा शामिल है. रियर एमोलेड स्क्रीन 50MP मेन सेंसर को सेल्फी के लिए यूज करने की अनुमति देती है, जो स्टैंडर्ड फ्रंट-फेसिंग कैमरों की तुलना में पोटेंशियली हायर क्वालिटी ऑफर करता है. यानी अब आप अपने मेन कैमरे से ही शानदार सेल्फी ले सकते हैं और पीछे दी गई छोटी स्क्रीन में खुद को देख भी सकते हैं.
बैटरी, डिजाइन और सॉफ्टवेयर
स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी द्वारा बैक्ड है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी और यूटिलिटी के मामले में, इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, स्टीरियो स्पीकर्स, एक आईआर (IR) ब्लास्टर और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं. डिवाइस में 7.55mm का अल्ट्रा-स्लिम प्रोफाइल है और यह दो कलर वेरिएंट्स में अवेलेबल है: ‘मूनलाइट ब्लैक’ और ‘इम्पीरियल गोल्ड’.
सॉफ्टवेयर फ्रंट पर, Blaze Duo 3 Android 15 के क्लीन वर्जन पर रन करता है, जिसमें Android 16 अपडेट और 2 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स का प्रॉमिस है. Lava ने एक “ब्लोटवेयर-फ्री” एक्सपीरियंस पर एम्फैसाइज किया है, जो विज्ञापनों (ads) और अनवांटेड नोटिफिकेशन्स से मुक्त (devoid) है. कंपनी ने एक Android ओएस अपग्रेड और दो साल के सिक्योरिटी अपडेट्स के लिए कमिट किया है.
कीमत और उपलब्धता
Lava Blaze Duo 3 की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है और यह अब Amazon.in से खरीदने के लिए अवेलेबल है. इतने कम दाम में डुअल स्क्रीन और क्लीन सॉफ्टवेयर का कॉम्बिनेशन इसे मार्केट में एक यूनिक ऑप्शन बनाता है.
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile