इस ऑफर के तहत क्रिसमस लकी ड्रा भी होगा, जो कि 15 दिसंबर को सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक चलेगा. इस लकी ड्रा के विजेता वह डिवाइस जीत सकते हैं जो कि फिलहाल भारत में उपलब्ध नहीं है.
मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी क्रिसमस के मौके पर अपने ग्राहकों को बहुत ही खास ऑफर दे रहा है. इस ऑफर का नाम वैरी Mi क्रिसमस रखा गया है. क्रिसमस के मौके पर शाओमी ने अपने लगभग सभी प्रोडक्ट पर भारी छूट की घोषणा की है. शाओमी इंडिया ने ट्विटर और वेबपेज के माध्यम से यह जानकारी दी है.
Survey
✅ Thank you for completing the survey!
इसके साथ ही इस ऑफर के तहत Mi इंडिया साइट पर क्रिसमस ऑफर में हॉट एक्सेसरीज की ओपेन सेल भी शामिल है, जिसमें Mi बैंड की कीमत Rs. 799, Mi हेडफोन की कीमत Rs. 5,499, Mi इन ईयर हेडफोन बेसिक व्हाइट की कीमत Rs. 299 और इसके काले वैरियंट की कीमत भी Rs. 299 दी गई है.
आपको जानकारी दे दें की शाओमी के ये ऑफर 14 दिसंबर रात 12 बजे से शुरू होकर 15 दिसंबर रात 11.59 बजे तक ही उपलब्ध होगा. क्रिसमस के मौके पर शाओमी ने अपने लगभग सभी प्रोडक्ट पर भारी छूट की घोषणा की है. Mi इंडिया पर मिलने वाले इस ऑफर में शाओमी का मेड इन इंडिया फोन रेडमी नोट प्राइम के साथ Rs. 199 का Mi प्रोटेक्ट उपलब्ध होगा, जिसकी कीमत Rs. 375 है. वहीं Mi 4i स्मार्टफोन जिसकी कीमत Rs. 11,999 है. इसके साथ सॉफ्ट केस और LED लाइट मुफ्त दी गई है, जबकि Mi 4 के साथ मुफ्त ईयरफोन उपलब्ध होगा. Mi 4 की कीमत Rs. 14,999 है. इस ऑफर Mi पैड के साथ Mi इन ईयर हेडफोन मुफ्त प्राप्त कर सकते हैं. वहीं रेडमी 2 के साथ मुफ्त बैक कवर उपलब्ध होगा. वहीं रेडमी 2 प्राइम के साथ मुफ्त LED लाइट दी गई है.
गौरतलब हो कि इस ऑफर के तहत क्रिसमस लकी ड्रा भी होगा, जो कि 15 दिसंबर को सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक चलेगा. इस लकी ड्रा के विजेता वह डिवाइस जीत सकते हैं जो कि फिलहाल भारत में उपलब्ध नहीं है, जिसमें यीलाइट, ब्लूटूथ स्पीकर और 20,000mAh का Mi पावर बैंक शामिल है.