Xiaomi 2018 Last Sale: डिस्काउंट्स, गिफ्ट्स, ऑफर्स की भरमार
शाओमी साल 2018 के खत्म होने से पहले एक बार फिर अपनी आखिरी सेल यूज़र्स के लिए शुरू करने जा रहा है। इस सेल में शाओमी स्मार्टफोन को कंपनी अपने यूज़र्स के लिए ख़ास डिस्काउंट और ऑफर्स के साथ उपलब्ध कराएगी। Xiaomi एक्सेसरी भी 'मी फैन सेल' में शामिल की जा रहीं हैं।
ख़ास बातें:
- Redmi Note 5 Pro, Mi A2 भी सेल में शामिल
- Google, MobiKwik और Paytm से मिलाया हाथ
- 21 दिसंबर तक चलेगी Xiaomi सेल
Surveyचीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi आने वाले क्रिसमस और साल के आखिरी महीने को देखते हुए एक बार फिर 2018 की आखिरी सेल करने जा रही है। इस सेल को 'No.1 Mi Fan Sale' के नाम से रखा गया है। शाओमी की "No.1 Mi Fan Sale" 19 दिसंबर को शुरू होगी और 21 दिसंबर तक चलेगी। कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी इसका खुलासा किया है। आपको बता दें कि इस सेल में Xiaomi Redmi Y2, Mi A2 और Redmi Note 5 Pro के साथ कई शाओमी स्मार्टफोन सस्ते में बेचे जाएंगे। कंपनी ने इस सेल के लिए Google, MobiKwik और Paytm के साथ साझेदारी की है। इसके साथ ही शाओमी के टेलीविज़न और एक्सेसरी भी No.1 Mi Fan Sale का हिस्सा बनेंगे।
Let the celebrations begin with the last sale of the year, the #1MiFanSale. Huge discounts, exciting offers, games, gifts and more! RT to spread the word!
Check out the page now: https://t.co/uhKAPsvyYj pic.twitter.com/rlJJUOCbtP
— Mi India (@XiaomiIndia) December 17, 2018
आपको बता दें कि जहाँ Redmi Y2 को 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था वहीं इस सेल में इसकी कीमत 8,999 रुपये होगी। Xiaomi Mi A2 कंपनी का लेटेस्ट एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन है और यह 1,000 रुपये की छूट के साथ 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध होगा। इसके साथ ही Redmi Note 5 Pro इस सेल में यूज़र्स के लिए 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है।
आपको बता दें कि इस सेल के दौरान Xiaomi ने Redmi Y2, Mi A2, Poco F1, Redmi 6, Redmi 6A, Redmi 6 Pro और Redmi Note 5 Pro के लिए Paytm से हाथ मिलाया है। इन सभी डिवाइस के साथ 300 रुपये कैशबैक भी यूज़र्स को मिलेगा।
इतना ही नहीं, चीनी कंपनी स्मार्टफोन के साथ Mi Fan Sale में Mi TV 4A Pro 49 टेलीविज़न सेट भी 30,999 रुपये में उपलब्ध होगा। साथ ही Mi TV 4C Pro 32 टेलीविज़न 14,999 रुपये में और Mi TV 4A 43 को सेल में 21,999 रुपये में उपलब्ध कराया जायेगा।
इन प्रोडक्ट्स के साथ Mi Body Composition Scale को 1,799 रुपये में बेचा जाएगाजिसे मार्च 2018 में 1,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। ख़ास और दिलचस्प बात यह है कि Xiaomi क्रिसमस को ध्यान में रखते हुए Poco F1, Redmi Note 6 Pro और Redmi Note 5 Pro को 'लाल रंग' में भी उपलब्ध कराएगी।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile