इसमें 2GHz 64बिट्स ओक्टाकोर प्रोसेसर, मीडियाटेक हेलिया X10 चिपसेट मौजूद है. 16GB इंटरनल मैमोरी के साथ आपको 2GB रैम मिलेगी और 32GB इंटरनल मैमोरी में 3GB रैम उपलब्ध है.
मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी ने अभी हाल ही में भारत में अपना नया फ़ोन रेडमी नोट 3 लॉन्च किया था. लॉन्च के समय इस फ़ोन को सिल्वर, गोल्ड और ग्रे रंग में पेश किया गया था. लेकिन अब जल्द ही ये फ़ोन दो और रंगों में उपलब्ध होगा.
Survey
✅ Thank you for completing the survey!
बता दें कि, शाओमी रेडमी नोट 3 स्मार्टफ़ोन अब पिंक और ब्लू रंग में भी मिलेगा. मतलब कि अब ये फ़ोन पांच रंगों में उपलब्ध होगा. भारत में शाओमी के हेड मनु कुमार जैन ने ये जानकारी ट्विटर पर दी है. भारत में 16GB वैरियंट की कीमत Rs. 9,999 है, वहीं 32GB वैरियंट Rs. 11,999 में खरीद सकते हैं.
अगर इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.5-इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1920×1280 पिक्सल है. इसके साथ ही इसमें 2GHz 64बिट्स ओक्टाकोर प्रोसेसर, मीडियाटेक हेलिया X10 चिपसेट मौजूद है. 16GB इंटरनल मैमोरी के साथ आपको 2GB रैम मिलेगी और 32GB इंटरनल मैमोरी में 3GB रैम उपलब्ध है.
शाओमी रेडमी नोट 3 में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.0 लोलीपॉप पर चलता है. इसके साथ ही फोन में इसमें मीयूआई 7 देखने को मिलेगा. इसमें 4,000mAh की बैटरी भी दी गई है.
यूनीबॉडी डिजाइन में पेश किया गया यह फोन गोल्ड, सिल्वर और ग्रे सहित तीन रंगों में उपलब्ध होगा. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3G, 4G LTE, ब्लूटूथ, वाई-फाई और GPS भी मौजूद है. फोन में दोहरा सिम सपोर्ट है और आप दोनों सिम पर 4G का लाभ ले सकते हैं.