10GB रैम के साथ Xiaomi का Black Shark Helo गेमिंग फोन चीन में हुआ लॉन्च
शाओमी के दूसरे लेटेस्ट गेमिंग फोन ब्लैक शार्क हेलो में OLED डिस्प्ले दी गई है और यह भी पिछले स्मार्टफोन की तरह लिक्विड कूलिंग सिस्टम, 4,000mAh बैटरी और स्नैपड्रैगन 845 चिपट के साथ पेश किया गया है।
शाओमी ने अपने पहले गेमिंग स्मार्टफोन Black Shark को राउंडेड कॉर्नर्स, लिक्विड कूलिंग और अटैचेबल एनालॉग स्टिक के साथ लॉन्च किया था। समान फॉर्म-फैक्टर और गेमिंग फीचर्स के साथ Xiaomi ने नया गेमिंग फोन Black Shark Helo लॉन्च कर दिया है। हम पिछले कुछ समय में 10GB रैम के साथ आने वाले फोंस के बारे में सुन चुके हैं और अब शाओमी पहला ऐसा स्मार्टफोन निर्माता बन गया है जो 10GB रैम से लैस फोन ले आया है।
Surveyपिछले Xiaomi Black Shark फोन में 18:9 1080p का LCD पैनल दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। Black Shark Helo में अपग्रेडेड OLED डिस्प्ले दी गई है जिसका साइज़ 6 इंच है और यह 1080p रेज़ोल्यूशन और 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो के साथ आती है। यह HDR प्लेबैक सपोर्ट और 101.3 प्रतिशत DCI-P3 कलर गेमुट के साथ आता है। फोन के बैक पर ग्रीन कलर में S-शेप्ड ब्लैक शार्क लॉगो दिया गया है।
पिछले फोन की तरह Black Shark Helo भी क्वालकॉम के फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 845 SoC और एड्रेनो 630 GPU से लैस है और 4,000 mAh की बैटरी और क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट करता है। फोन में इस बार भी डुअल पाइप लिक्विड कुलिंग सिस्टम दिया गया है। यह फोन तीन रैम विकल्प में उपलब्ध होगा जिसमें सबसे अधिक 10GB रैम के अलावा 8GB और 6GB रैम वैरिएंट्स होंगे। Black Shark Helo में 128GB और 256GB के बीच इंटरनल स्टोरेज विकल्प उपलब्ध हो सकते हैं।
गेमिंग के लिए Black Shark Helo क्लिप-ऑन कंट्रोलर्स, जॉयस्टिक और अन्य बटन्स के साथ आता है। 6GB रैम और 8GB वैरिएंट एक एनालॉग स्टिक अटैचमेंट के साथ आते हैं, जबकि टॉप वैरिएंट के साथ दो कंट्रोलर्स साथ आते हैं।
फोन में गेमर स्टूडियो ऐप दिया गया है जो यूज़र्स को अलग-अलग गेमिंग प्रोफाइल सेव करने की अनुमति देता है। इन प्रोफाइल्स को शार्क कोड फीचर के ज़रिए शेयर किया जा सकता है।
ऑप्टिक्स की बात करें तो Black Shark Helo में 12MP+20MP का डुअल रियर कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/1.75 है और यह सिंगल LED फ़्लैश के साथ पेश किया गया है। स्मार्टफोन के फ्रंट पर 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.2 है।
स्मार्टफोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत CNY 3,199 (Rs 34,100 लगभग) रखी गई है और 10GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट को CNY 4199 (Rs 44,500 लगभग) की कीमत में पेश किया गया है। Black Shark Helo केवल ब्लैक कलर में ही उपलब्ध होगा और चीन में फोन प्री-ऑर्डर के लिए आ चुका है और डिवाइस की सेल 30 अक्टूबर से चीन में शुरू हो जाएगी।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

