Diwali से पहले Vivo लाया बेहद सस्ता स्मार्टफोन Vivo Y3s, दमदार फीचर्स से लैस

Diwali से पहले Vivo लाया बेहद सस्ता स्मार्टफोन Vivo Y3s, दमदार फीचर्स से लैस
HIGHLIGHTS

वीवो ने अपने लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है

Vivo ने इंडिया के मार्केट में अपने Vivo Y3s स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है

Vivo Y3s स्मार्टफोन को इंडिया में मात्र एक ही वैरिएन्ट यानि 2GB रैम और 32GB स्टॉरिज में लॉन्च किया है, जो 9,490 रुपये में आता है

वीवो ने अपने लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है, ऐसा भी कहा जा सकता है कि Vivo ने इंडिया के मार्केट में अपने Vivo Y3s स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 10,000 रुपये से कम है। यह फोन 6.51 इंच की एचडी+ स्क्रीन के साथ आता है, एक सिंगल रियर कैमरा इसके बैक पर आपको नजर आ जाएगा, इसके अलावा फोन में आपको इसे शक्तिशाली बनाने के लिए मीडियाटेक प्रोसेसर भी नजर आने वाला है। आइए अब जानते हैं कि आखिर Vivo के इस बेहद ही सस्ते फोन में आपको कैसे स्पेक्स मिल रहे हैं, इसके अलावा इस फोन की असल कीमत क्या है, कब यह सेल पर आने वाला है, आप यहाँ इसके बारे में सभी जानकारी यहाँ प्राप्त कर सकते हैं। इसे भी पढ़ें: 5G के आने से कुछ यूँ बदल जायेगी आपकी ज़िन्दगी, देखें फायदे और नुकसान

Vivo Y3s का इंडिया प्राइस और सेल डिटेल्स 

Vivo Y3s स्मार्टफोन को इंडिया में मात्र एक ही वैरिएन्ट यानि 2GB रैम और 32GB स्टॉरिज में लॉन्च किया गया है। इसके अलावा फोन की कीमत की बात करें तो इसे इंडिया के बाजार में मात्र 9,490 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन को यानि Vivo के इस बेहद ही सस्ते मोबाइल फोन को Vivo India E-Store, Amazon India, Flipkart, Tata CLiQ, Paytm, bajaj Finserv EMI Store और सभी रीटेल पार्टनर्स स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। फोन की सेल 18 अक्टूबर से शुरू हो गई है। यहाँ आपको बता देते है कि Vivo Y3s फोन को starry blue, pearl white और mint green रंगों में खरीदा जा सकता है।  इसे भी पढ़ें: इसे कहते हैं धाकड़ प्लान! 600GB बिना लिमिट डेटा, 365 दिन की वैलिडिटी, ये हैं BSNL का धांसू प्लान

Vivo Y3s के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर 

Vivo Y3s स्मार्टफोन में आपको एक 6.51-इंच की HD+ LCD डिस्प्ले मिल रही है। इसके अलावा फोन को MediaTek Helio P35 प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया है। इसमें आपको एक 2GB रैम और 32GB इन्टरनल स्टॉरिज भी मिल रही है, इस स्टॉरिज को आप 1TB तक बढ़ा भी सकते हैं। इसके अलावा फोन में आपको एक 5000mAh क्षमता की बैटरी 10W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिल रही है।  इसे भी पढ़ें: Reliance Jio ने फिर दिखाई अपनी बादशाहत, Airtel और Vi को लगा बड़ा झटका

यहाँ आपको बता देते है कि फोन में एंड्रॉयड 11 Go Edition का सपोर्ट भी मिल रहा है। स्मार्टफोन एक ही कैमरा से लैस है, यह कैमरा एक 13MP का प्राइमेरी सेन्सर है, जो f/2.2 ऐपर्चर से लैस है। इसके अलावा सेल्फ़ी आदि के लिए फोन में आपको एक 5MP का सेल्फ़ी शूटर भी मिल रहा है।  इसे भी पढ़ें: Reliance Jio का बेहद सस्ता Recharge Plan Airtel-Vi को खड़े खड़े दे रहा पटखनी, देखें प्लान डिटेल्स

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo