Vivo X300 सीरीज़ की इंडिया लॉन्च डेट अनाउंस, लॉन्च से पहले जान लें 5 सबसे ज़रूरी फीचर्स

Vivo X300 सीरीज़ की इंडिया लॉन्च डेट अनाउंस, लॉन्च से पहले जान लें 5 सबसे ज़रूरी फीचर्स

Vivo X300 सीरीज़ की इंडिया लॉन्च डेट आधिकारिक तौर पर अनाउंस कर दी गई है और कंपनी अपने नए प्रीमियम स्मार्टफोन्स को देश में जल्द पेश करने वाली है. ग्लोबल मार्केट में पहचान बना चुके Vivo X300 और X300 Pro अब भारतीय ग्राहकों के लिए 2 दिसंबर, 2025 को लॉन्च किए जाएंगे. इसी इवेंट में पहली बार OriginOS 6 का इंडिया वर्जन भी पेश होने की उम्मीद है, जो इस सीरीज़ को और भी खास बनाता है. Vivo X300 सीरीज़ में दोनों ही मॉडल प्रीमियम डिज़ाइन के साथ आते हैं और Zeiss Optics से लैस कैमरा सेटअप इनके सबसे बड़े आकर्षण में से एक है. आइए लॉन्च से पहले ही जान लेते हैं कि इन दोनों डिवाइसेज में हमें कौन सी 5 बड़ी खूबियां देखने को मिलने वाली हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Vivo X300 सीरीज़ टॉप 5 फीचर्स

डिस्प्ले और डिज़ाइन: विवो एक्स300 में 6.31-इंच की LTPO OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 120Hz एडैप्टिव रिफ्रेश रेट मौजूद है. वहीं, विवो एक्स300 प्रो में बड़ी 6.78-इंच 1.5K रिजॉल्यूशन डिस्प्ले मिलती है, जो समान रिफ्रेश रेट और क्लैरिटी के साथ बेहतर विज़ुअल एक्सपीरियंस देने का दावा करता है. दोनों फोन फ्लैट फ्रेम डिज़ाइन के साथ आते हैं, जो प्रीमियम फोन कैटेगरी की मौजूदा ट्रेंड लाइन का हिस्सा है.

परफॉर्मेंस और OS: प्रोसेसर की बात करें तो विवो X300 और X300 प्रो में मीडियाटेक डायमेंसिटी 9500 चिपसेट दिया गया है, जो इस सीरीज़ को हाई-एंड प्रोसेसिंग पावर देता है. फोन में 16GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज विकल्प उपलब्ध होंगे. सबसे खास बात यह है कि OriginOS 6 का ग्लोबल वर्ज़न पहली बार भारतीय यूज़र्स तक पहुंच रहा है, जिसकी लंबे समय से मांग की जा रही थी.

कैमरा सेटअप: यह इस सीरीज़ की सबसे बड़ी ताकत है. विवो X300 में 200MP का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ मिलता है. इसके साथ 50MP अल्ट्रावाइड और 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस दिया गया है. दूसरी तरफ, विवो X300 प्रो में 50MP का मेन सेंसर है, जबकि अल्ट्रावाइड 50MP का ही रहता है. इसका 200MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस OIS के साथ आता है. दोनों फोन सेल्फी के लिए 50MP फ्रंट कैमरा ऑफर करते हैं.

बैटरी और चार्जिंग: बैटरी क्षमता को भी कंपनी ने काफी मजबूत रखा है. विवो एक्स300 में 6,040mAh की बैटरी मिलती है, जबकि एक्स300 प्रो में ज्यादा बड़ी 6,510mAh बैटरी दी गई है. दोनों मॉडल 90W फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 40W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करते हैं, जिससे भारी इस्तेमाल के बावजूद तेज़ी से फोन को चार्ज किया जा सकेगा.

यह भी पढ़ें: OTT पर आते ही दिलों पर चढ़ गई साउथ की ये नई फिल्म, ब्लॉकबस्टर है 2 घंटे 46 मिनट की कहानी, रेटिंग भी टॉप

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo