OTT पर आते ही दिलों पर चढ़ गई साउथ की ये नई फिल्म, ब्लॉकबस्टर है 2 घंटे 46 मिनट की कहानी, रेटिंग भी टॉप

OTT पर आते ही दिलों पर चढ़ गई साउथ की ये नई फिल्म, ब्लॉकबस्टर है 2 घंटे 46 मिनट की कहानी, रेटिंग भी टॉप

ओटीटी पर हाल ही में एक नई फिल्म रिलीज हुई है, जिसने आते ही ट्रेंडिंग टॉप 10 की लिस्ट में अपनी जगह पक्की कर ली है. क्रिटिक्स से लेकर दर्शकों तक, सभी ने इसकी जमकर तारीफ की है और IMDb पर भी इसे अच्छी रेटिंग मिली है. थिएटर में रिलीज के दौरान भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर चुकी है. इसके VFX, परफॉर्मेंस, तीखे सीन्स और दमदार क्लाइमैक्स ने दर्शकों का दिल जीत लिया है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

यह ट्रेंड कर रही साउथ की फिल्म ‘मिराई’ है, जो बेहतरीन कलाकारों से सजी एक माइथोलॉजिकल-सुपरहीरो एंटरटेनर है. 12 सितंबर 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई इस तेलुगु फिल्म में जबरदस्त एक्शन, लाजवाब विजुअल्स और भारतीय पौराणिक कथाओं को बेहद आकर्षक ढंग से पेश किया गया है.

कैसी है कहानी

फिल्म की कहानी सम्राट अशोक के दौर से जुड़ी उन नौ पवित्र ग्रंथों पर आधारित है, जिनमें अमरता का रहस्य छिपा बताया जाता है. इन ग्रंथों की सुरक्षा एक विशेष योद्धा वंश के जिम्मे है. तेजा सज्जा, जिन्होंने ‘हनु-मान’ से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी, इस फिल्म में वेधा नाम के एक सामान्य लेकिन नियति द्वारा चुने गए नायक की भूमिका में दिखाई देते हैं.

फिल्म में मनोज मंचू ने महाबीर लामा यानी ब्लैक स्वॉर्ड का किरदार निभाया है, जो इन पवित्र ग्रंथों को हासिल करके पूरी दुनिया पर शासन करना चाहता है. वेधा को इन ग्रंथों की रक्षा के लिए भगवान राम के दिव्य अस्त्र मिराई तक पहुंचना पड़ता है, जिसे हिमालय की गहरी गुफाओं में छिपाया गया है. फिल्म का क्लाइमेक्स रोमांच से भरा है, जहां वेधा मिराई का प्रयोग करके महाबीर लामा से मुकाबला करता है.

ओटीटी पर कहां उपलब्ध?

बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने वाली और IMDb पर 7.3 रेटिंग हासिल करने वाली यह फिल्म अब ओटीटी पर उपलब्ध है. अगर आपने अब तक मिराई नहीं देखी है, तो इसे जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: गजब! गिफ्ट पर गिफ्ट दे रहा BSNL, अब 2.5GB डेली डेटा वाला प्लान कर दिया लॉन्च, सबके बजट में है कीमत

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo