विवो X20 Plus की बिक्री 28 अक्टूबर से होगी शुरू

HIGHLIGHTS

4GB रैम और डुअल कैमरा सेटअप से लैस है विवो X20 Plus

विवो X20 Plus की बिक्री 28 अक्टूबर से होगी शुरू

28 अक्टूबर से विवो अपने X20 Plus स्मार्टफोन की बिक्री शुरू करनेवाला है. विवो के चाहनेवालों और X20 Plus का इंतजार करनेवालों के लिए ये अच्छी खबर है. अब आप इसे स्मार्टफोन को विवो के वेबसाइट के साथ ही Tmall, Sunning और JD जैसे रिटेलर वेबसाइट के जरिए प्री ऑर्डर कर सकते हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

करीब 4000 लोगों ने JD वेबसाइट पर विवो X20 Plus के लिए इंट्रेस्ट जाहिर किया है. X20 Plus की कीमत € 449 करीब 34324 रुपये बताई जा रही है. ये स्मार्टफोन 64GB वेरियंट में ब्लैक, रोज़ गोल्ड और गोल्ड में उपलब्ध होगा.

विवो X20 Plus में 6.43 इंच का डिस्प्ले 1080×2160 पिक्सल से लैस है. इसमें 18:9 सुपर AMOLED स्क्रीन मौजूद है.  इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट, 4GB  रैम है. साथ ही इसमें 12MP + 5MP डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है.

फ्लिपकार्ट आज इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा है ऑफर्स

अमेज़न आज इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा है डील्स

सोर्स

Arunima
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo