Vivo V50 Elite की लॉन्च डेट अनाउंस, इस दिन आ रहा अगला धुरंधर स्मार्टफोन, देखें कैसा होगा और क्या होगी कीमत

HIGHLIGHTS

Vivo भारत में अपनी V50 सीरीज के तहत एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है।

Vivo V50 Elite ने अभी-अभी स्मार्टफोन इंडस्ट्री में सुर्खियां बटोरना शुरू किया है।

विवो वी50 भारत में 8GB+128GB वैरिएंट के लिए 34,999 रुपए में लॉन्च हुआ था।

Vivo V50 Elite की लॉन्च डेट अनाउंस, इस दिन आ रहा अगला धुरंधर स्मार्टफोन, देखें कैसा होगा और क्या होगी कीमत

Vivo भारत में अपनी V50 सीरीज के तहत एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। नए स्मार्टफोन को Vivo V50 Elite के तौर पर जाना जाएगा, और यह 15 मई, 2025 को दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है। विवो वी50 सीरीज का यह नया मॉडल एक अलग डिजाइन के साथ आ सकता है, लेकिन इसमें पहले लॉन्च हुए Vivo V50 मॉडल जैसे फीचर्स को बरकरार रखा जा सकता है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Vivo V50 Elite ने अभी-अभी स्मार्टफोन इंडस्ट्री में सुर्खियां बटोरना शुरू किया है, और यह खरीदारों के बीच उत्सुकता पैदा कर रहा है कि वीवो ने नए V सीरीज मॉडल के लिए क्या योजना बनाई है। इसलिए, आइए जानते हैं कि विवो वी50 इलीट एडीशन भारत में विवो वी50 और वी50e से कैसे अलग हो सकता है।

Vivo V50 Elite की संभावित डिटेल्स

लॉन्च डेट के अलावा इस स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा कुछ सामने नहीं आया है, लेकिन यह एक संभावित तौर पर एक अलग डिजाइन के साथ आएगा, जिससे V सीरीज मॉडल्स को एक नया लुक मिलेगा। वहीं दूसरी ओर, Vivo V50 Elite Edition स्टैंडर्ड मॉडल्स V50 जैसे फीचर्स के साथ आ सकता है। इस तरह, हमें इसमें Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर, 6.77-इंच कर्व्ड डिस्प्ले, 6000mAh बैटरी और अन्य देखने को मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें: OnePlus 14 से पहले आ रहा OnePlus 15? सामने आई 200MP कैमरा और iPhone जैसे डिजाइन की जानकारी

डिजाइन के बारे में बात करें तो Vivo V50 को भारत की पहली 3D-स्टार तकनीकी के साथ इसके स्लीक डिजाइन और स्टारी नाइट स्काई रियर पैनल की वजह से सराहना मिली थी। इसलिए इस बार विवो इलीट मॉडल को ध्यान में रखते हुए डिजाइन के साथ कुछ और इनोवेटिव लेकर आएगा।

स्पेसिफिकेशन्स के मामले में Vivo V50 एक 6.77-इंच FHD+ क्वाड-कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस देती है। इसमें ड्यूल कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP मेन OIS और 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल है। फ्रन्ट पर भी एक 50MP सेल्फ़ी कैमरा मिलता है। यह स्मार्टफोन एक 6000mAh बैटरी पर चलता है जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Vivo V50 Elite की संभावित कीमत

विवो वी50 भारत में 8GB+128GB वैरिएंट के लिए 34,999 रुपए में लॉन्च हुआ था। अब, यह देखते हुए कि Vivo V50 Elite के स्पेक्स वैसे ही हो सकते हैं, इसकी कीमत शायद बहुत ज्यादा न बढ़ाई जाए, लेकिन यह अपने नाम और रूमर्ड डिजाइन बदलावों के कारण थोड़ा महंगा हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Samsung के बाद Stylus के साथ आएगा ये वाला फोन, ट्रिपल कैमरा वाले इस फोन के साथ Alcatel India में फिर आजमाएगी हाथ?

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo