5 मार्च को इंडिया में दस्तक देगा Vivo का नया ऑलराउंडर फोन, देखें 6500mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ और क्या होगा खास
Vivo T4x 5G को भारत में अगले हफ्ते रिलीज़ किया जाएगा।
यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट, विवो स्टोर्स और आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।
कंपनी ने इस फोन के दो कलर ऑप्शंस की भी पुष्टि कर दी है।
Vivo V50 को पेश करने के बाद अब यह चीनी स्मार्टफोन ब्रांड भारत में नए Vivo T4x को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कई सारे लीक्स और अनुमानों के बाद विवो ने आधिकारिक तौर पर यह पुष्टि कर दी है कि T4x को भारत में अगले हफ्ते रिलीज़ किया जाएगा। कंपनी के अनुसार इस फोन में इसके सेगमेंट की अब तक की सबसे बड़ी बैटरी होगी। हालांकि, कंपनी ने अब तक इस फोन के बाकी स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा तो नहीं किया है, लेकिन वो पहले ही ऑनलाइन लीक हो गए हैं। आइए देखते हैं विवो टी4x के बारे में कीमत और स्पेसिफिकेशन्स की क्या-क्या डिटेल्स सामने आ गई हैं।
SurveyVivo T4x 5G भारत में कब होगा लॉन्च?
X पर शेयर किए गए कंपनी के लेटेस्ट टीज़र के अनुसार, विवो टी4x भारत में 5 मार्च को दोपहर 12 बजे लॉन्च होने की पुष्टि हो गई है। यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट, विवो स्टोर्स और आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। कंपनी ने इस फोन के दो कलर ऑप्शंस की भी पुष्टि कर दी है जो प्रॉन्टो पर्पल और मरीन ब्लू शेड्स हैं।
यह भी पढ़ें: Vivo लाया नया स्मार्टफोन, मिलती है 120Hz की डिस्प्ले और 50MP का कैमरा सेटअप, देखे क्या है प्राइस
The all-new vivo T4x 5G is coming in hot! Stay tuned for all the exciting details.
— vivo India (@Vivo_India) February 28, 2025
Know more. https://t.co/3l3NSXKPKd#GetSetTurbo #TurboLife #vivoT4x #ComingSoon pic.twitter.com/qzEFKBoXEz
विवो टी4x के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में एक 6.67-इंच FHD+ LCD पैनल 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलने की उम्मीद है। यह डायमेंसिटी 7300 प्रोसेसर से साथ आ सकता है। इस डिवाइस में एक 6500mAh की बैटरी लगी होगी जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। यह फोन एंड्रॉइड 15 पर आधारित स्किन पर चल सकता है और इसमें 2 साल के OS अपडेट्स और 3 साल के सिक्यॉरिटी पैच मिल सकते हैं।
कैमरा के मामले में, यह हैंडसेट एक ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है जिसमें एक 50MP प्राइमरी शूटर मिल सकता है। सेल्फ़ी के लिए इसमें 8MP का फ्रन्ट-फेसिंग कैमरा दिया जा सकता है। इसमें एआई इरेज़ और फ़ोटो एन्हांस जैसे AI फीचर्स भी मिलने की उम्मीद है। हालांकि, अब तक कंपनी ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
विवो टी4x की संभावित कीमत
विवो के आधिकारिक टीज़र के मुताबिक, Vivo T4x 5G की शुरुआती कीमत 6GB+128GB के लिए 12,xxx रुपए होगी। इससे यह संकेत मिलता है कि इस फोन की कीमत 12000 रुपए से 129999 रुपए के बीच हो सकती है। हम इसकी कीमत 12,999 रुपए होने की उम्मीद कर रहे हैं। इसके अलावा, फोन के अन्य वैरिएंट्स भी आने की उम्मीद है और उनकी कीमतें 15000 रुपए तक जा सकती हैं।
यह भी पढ़ें: Vivo T4x 5G का खूबसूरत डिजाइन देख चमक जाएंगी आंखें, बजट प्राइस में आ रहा ये अनोखा फीचर
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile