Vivo T4x स्मार्टफोन में होगा ये धमाकेदार प्रोसेसर, देखें अन्य स्पेक्स और फीचर कैसे होंगे

Vivo T4x स्मार्टफोन में होगा ये धमाकेदार प्रोसेसर, देखें अन्य स्पेक्स और फीचर कैसे होंगे
HIGHLIGHTS

Vivo T4x स्मार्टफोन को लेकर एक नया अपडेट सामने आ रहा है।

इस नए अपडेट से सामने आ रहा है कि Vivo T4x स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर होने वाला है।

आगामी वीवो फोन के अन्य स्पेक्स भी यहीं पर देखने को मिलेंगे।

Vivo अपने Vivo T4x संरतफोन को अगले महीने लॉन्च करने की योजना में है। Vivo अपने इस फोन को Vivo T Series में लॉन्च करने वाला है। इसका मतलब है कि यह फोन कम बजट में अच्छी परफॉरमेंस के साथ लॉन्च किया जा सकता है। यह इस साल T4 Series में लॉन्च किया जाने वाला कंपनी का पहला फोन होने वाला है। इस फोन के बारे में अभी कुछ जानकारी सामने आई थी, लेकिन अब MySmartPrice की एक रिपोर्ट एक अनुसार इस फोन के प्रोसेसर को लेकर भी डिटेल्स सामने आई हैं। असल में, इस रिपोर्ट के अनुसार Vivo के इस फोन में यूजर्स को एक MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर मिल सकता है। आइए वीवो के इस फोन को लेकर सब जानते हैं।

Vivo T4x के प्रोसेसर और अन्य डिटेल्स की जानकारी

Vivo T4x स्मार्टफोन को नई रिपोर्ट के अनुसार Dimensity 7300 प्रोसेसर पर लॉन्च किया जाने वाला है। इस फोन के AnTuTu Score को देखते हैं तो पता चलता है कि इसे यहाँ 7,28,000 स्कोर प्राप्त हुआ है। यह कहीं न कहीं एक अच्छा स्कोर कहा जा सकता है। हालांकि, आपको यादगारी के लिए बता देते है कि Vivo T3x स्मार्टफोन में कंपनी ने स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर को रखा था। नए प्रोसेसर को देखकर लग रहा है कि कंपनी अपनी परंपरा को बदल रही है।

यह भी पढ़ें: Vivo V50 की प्री-बुकिंग करने वालो को मिलेगा ये खास ऑफर, लॉन्च से पहले जान लें प्राइस और अन्य सभी डिटेल्स

पहले सामने आ चुकी है ये अहम जानकारी

जैसे कि हमने आपको पहले भी बताया है कि Vivo के इस फोन को लेकर पहले भी जानकारी सामने आ चुकी है। ऐसे में आपको भी इस जानकारी के बारे में एक बार फिर से बता देते हैं। इस फोन में आपको एक 6500mAh की बैटरी मिल सकती है। हालांकि, इसी पीढ़ी के पिछले फोन में कंपनी ने 6000mAh की बैटरी को रखा था। इसका मतलब है कि नए फोन में प्रोसेसर के साथ साथ कंपनी बैटरी को भी बदल रही है, ऐसा भी कह सकते है कि अपग्रेड कर रही है।

Vivo T4x को कितने कलर में लॉन्च किया जाने वाला है?

आपको जानकारी के लिए बता देते है कि यह फोन Pronto Purple और Marine Blue कलर में पेश किया जाने वाला है। फोन में आपको Dynamic Light मिलने वाली है। इसे आप Vivo Y58 में भी देख सकते हैं। यह फीचर अब आपको Vivo T4x में भी देखने को मिलने वाला है।

क्या हो सकता है Vivo Phone का प्राइस?

Vivo T4x स्मार्टफोन को लेकर अभी तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, ऐसा भी माना जा रहा है कि इस फोन को 15000 रुपये के आसपास की कीमत के अंदर लॉन्च किया जा सकता है और इस प्राइस के अलावा पिछली पीढ़ी के फोन के मुकाबले नए फोन में आपको कई अपग्रेड भी मिल सकते हैं। फोन में आपको एक 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले और अन्य कई अपग्रेड देखने को मिलेंगे।

यह भी पढ़ें: Vicky Kaushal की ‘Chhaava’ से पहले ही देख लें ये 5 धमाकेदार हिस्टॉरिकल ड्रामा; वीकेंड पर बना लें प्रोग्राम

नोट:फीचर्ड इमेज कंपनिक है!

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo