Vicky Kaushal की ‘Chhaava’ से पहले ही देख लें ये 5 धमाकेदार हिस्टॉरिकल ड्रामा; वीकेंड पर बना लें प्रोग्राम

Vicky Kaushal की ‘Chhaava’ से पहले ही देख लें ये 5 धमाकेदार हिस्टॉरिकल ड्रामा; वीकेंड पर बना लें प्रोग्राम

विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना, और अक्षय खन्ना स्टारर ऐतिहासिक ड्रामा ‘छावा’ (Chhaava), 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उटेकर ने किया है। यह कहानी शिवाजी सावंत के उपन्यास ‘छावा’ से प्रेरित है। अगर इस कहानी को कारिकी से देखा जाए तो यह कहानी छत्रपति सम्भाजी महाराज, छत्रपति शिवाजी महाराज के बड़े बेटे के जीवन पर आधारित है। छावा के रिलीज़ से पहले, हमने कुछ ऐतिहासिक फिल्मों की लिस्ट तैयार की है, इन सभी फिल्म आदि को Netflix, Disney+ Hotstar, Amazon Prime Video, Apple TV+ और अन्य स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म्स आदि पर देखा जा सकता है। आइए इनके बारे में जानते हैं।

Padmaavat

कहाँ देखें: Amazon Prime Video

दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर, और रणवीर सिंह स्टारर यह फिल्म वीरता, सम्मान, और जुनून की कहानी है। यह फिल्म मध्यकालीन भारत की एक घटना पर आधारित है, जहाँ सुलतान अलाउद्दीन खिलजी के चित्तौड़ किले पर आक्रमण को दिखाया गया है। इस कहानी में यह भी दिखाया गया है कि कैसे वह रानी पद्मावती को अपनाने के लिए बेचैन हो जाता है।

यह भी पढ़ें: सैमसंग लेकर आया अपना सबसे सस्ता 5G Phone, यहाँ देख लो टॉप 5 फीचर, हिला कर रख देगा इसका Premium Phone वाला डिजाइन

Tanhaji: The Unsung Warrior

कहाँ देखें: Disney+ Hotstar

इस कहानी को भी आप एक बेहतरीन ऐतिहासिक ड्रामा कह सकते हैं। यह कहानी सुबेदार तानाजी मलुसरे के जीवन पर आधारित है। इन्होंने सरदार उदयभान सिंह को मात देकर कोंधाना किला मराठा साम्राज्य के लिए फिर से हासिल कर लिया था। फिल्म में अजय देवगन, काजोल, और सैफ अली खान प्रमुख भूमिकाओं में नजर आते हैं।

Asoka

कहाँ देखें: Netflix, Apple TV+ और YouTube

अगर आप ‘छावा’ से पहले इंडियन सिनेमा एक और क्लासिक फिल्म को देखना चाहते हैं तो यह Asoka है। यह कहानी सम्राट अशोक के प्रारंभिक जीवन पर आधारित एक बेहतरीन ड्रामा फिल्म है। यह फिल्म अशोक के अपने सौतेले भाइयों से संघर्ष, निर्वासन, और कौरवाकि से प्रेम कहानी को दर्शाती है। इसके अलावा इसमें यह भी दिखाया गया है कि कैसे अशोक बौद्ध धर्म को अपना लेता है।

300

कहाँ देखें: Amazon Prime Video

यह फिल्म प्रसिद्ध बैटल ऑफ थर्मोपाइल की ऐतिहासिक कहानी है। इस कहानी में स्पार्टा के राजा लियोनिडास, अपने 300 स्पार्टन्स के साथ, ज़ेरक्सिस की विशाल फारसी सेना के खिलाफ लड़ाई करते हैं। यह कहानी भी आपको बेहद ज्यादा पसंद आने वाली है।

Troy

कहाँ देखें: Amazon Prime Video

यह फिल्म ट्रॉय के प्रिंस पेरिस की कहानी है, जो स्पार्टा के राजा मेनेलाउस की पत्नी हेलेन से प्रेम करता है। इस कहानी में एक युद्ध की शुरुआत होती है। यह फिल्म होमर की Iliad पर आधारित है और इसमें ब्रैड पिट, एरिक बन, डायन क्रूगर, और ऑरलैंडो ब्लूम जैसे सितारे हैं।

यह भी पढ़ें: iQOO Neo 10R vs Nothing Phone 3a: डिजाइन, बैटरी, फीचर्स और कीमत के बीच तगड़ी जंग! कौन किस पर पड़ेगा भारी?

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo