Vivo S30 Series मार्केट में तबाही मचाने को तैयार, 100W चार्जिंग और सुपरकूल कैमरा के हो जाएंगे कायल?
Vivo जल्द ही चीन में अपनी नई S30 सीरीज़ लॉन्च करने जा रहा है।
इस सीरीज़ का लॉन्च मई के अंत तक किया जाएगा।
इस Vivo के लाइनअप में दो मॉडल होंगे।
Vivo जल्द ही चीन में अपनी नई S30 सीरीज़ लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि इस सीरीज़ का लॉन्च मई के अंत तक किया जाएगा। इस लाइनअप में दो मॉडल होंगे – Vivo S30 और Vivo S30 Pro Mini। इस Vivo S30 Pro Mini में 6.31 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा, यह अक्टूबर 2024 में लॉन्च हुए Vivo X200 Pro Mini के स्क्रीन साइज जैसा होगा।
Vivo S30 Series लॉन्च डिटेल्स
Vivo के प्रोडक्ट वाइस प्रेसिडेंट Ouyang Weifeng ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर जानकारी साझा की कि S30 सीरीज़ मई के अंत तक लॉन्च की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि Vivo S30 और S30 Pro Mini दोनों ही मॉडल 6.67-इंच और 6.31-इंच की फ्लैट स्क्रीन के साथ आएंगे। दोनों फोन में 6,500mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी।
Weibo पर साझा की गई एक तस्वीर में Vivo S30 और S30 Pro Mini के डिस्प्ले पैनल को साथ में दिखाया गया है। दोनों ही डिवाइस पतले बेज़ल्स और सेंटर पंच-होल सेल्फी कैमरा के साथ नजर आ रहे हैं। पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर दाईं ओर दिए गए हैं।
एक अन्य पोस्ट में Weifeng ने Vivo S30 Pro Mini की तुलना iPhone 16 Pro Max से की है। तस्वीर में फोन को हल्के नीले रंग में दिखाया गया है, और यह iPhone से पतला नजर आ रहा है। इसके रियर कैमरा मॉड्यूल को थोड़ा उभरा हुआ बताया गया है।
कैमरा और फीचर्स (संभावित)
पिछले कुछ लीक के मुताबिक, Vivo S30 Pro Mini में वायरलेस चार्जिंग और 100W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट हो सकता है। साथ ही, इसमें एक “हाई-पर्फॉर्मेंस सब-फ्लैगशिप” प्रोसेसर दिया जा सकता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50mp का Sony IMX882 पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस दिए जाने की उम्मीद है।
आने वाले दिनों में Vivo S30 सीरीज़ से जुड़ी और जानकारियाँ, जैसे कि लॉन्च डेट और कीमत सामने आ सकती हैं।
यह भी पढ़े:- 68 साल के बुजुर्ग को लग गई 3.75 करोड़ की चपत! ट्रेडिंग के चक्कर में हो गया बड़ा खेला, महीनों तक चलता रहा स्कैम
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile