Oppo Reno 14 सीरीज के लॉन्च से पहले बड़ी जानकारी का खुलासा, क्या ये स्मार्टफोन बदलने वाले हैं ट्रेंड? देखें कैसे होंगे नए फोन

Oppo Reno 14 सीरीज के लॉन्च से पहले बड़ी जानकारी का खुलासा, क्या ये स्मार्टफोन बदलने वाले हैं ट्रेंड? देखें कैसे होंगे नए फोन

Oppo अपनी नई Reno 14 सीरीज़ को 15 मई को चीन में लॉन्च करने वाला है। इस इवेंट में दो और प्रोडक्ट्स – Oppo Pad SE (टैबलेट) और Enco Clip TWS (ईयरबड्स) भी लॉन्च होंगे। लॉन्च से पहले ही कंपनी ने Reno 14 सीरीज़ के लिए प्री-ऑर्डर लेना शुरू कर दिया है। Oppo की ऑफिशियल वेबसाइट पर इन फोन्स के डिज़ाइन और वेरिएंट्स की जानकारी सामने आ गई है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Reno 14 सीरीज़ की पहली झलक

सामने आई तस्वीरों के मुताबिक, Oppo Reno 14 तीन कलर्स – ब्लैक, ग्रीन, और व्हाइट में उपलब्ध होगा। वहीं, Reno 14 Pro को ब्लैक, पर्पल, और व्हाइट शेड्स में लॉन्च किया जाएगा।

यह भी पढ़े:- Samsung ने कर दिया धमाका, अब बजट फोन वाले भी बोलेंगे ‘Hi Gemini’, बस एक बटन दबाओ और देखो AI का कमाल

इस बार Oppo की Reno सीरीज़ में पहली बार स्टैंडर्ड और प्रो वर्ज़न को पहचानना मुश्किल हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Reno 14 थोड़ा छोटा मॉडल होगा जिसमें 6.59-इंच का डिस्प्ले होगा, जबकि Reno 14 Pro में 6.83-इंचका बड़ा स्क्रीन मिल सकता है। खास बात ये है कि Pro वर्ज़न के तीसरे कैमरे का लुक अलग है, जिससे माना जा रहा है कि इसमें पेरिस्कोप ज़ूम लेंस हो सकता है।

स्टोरेज और रैम वर्जन

Reno 14 और 14 Pro कई कॉन्फ़िगरेशन में आएंग, जिनमें 12GB + 256GB, 12GB + 512GB, 16GB + 512GB और 16GB + 1TB वैरिएंट शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा, स्टैंडर्ड Reno 14 का एक और वेरिएंट 16GB + 256GB भी होगा।

प्रोसेसर और बैटरी डिटेल्स

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Oppo Reno 14 में MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर होगा, जो एक पावरफुल चिप है और डेली टास्क से लेकर गेमिंग तक सब आसानी से संभाल सकता है। वहीं, Reno 14 Pro में नया Dimensity 8450 प्रोसेसर दिया जा सकता है, जो और भी तेज़ परफॉर्मेंस देगा।

यह भी पढ़े:- फ्लैगशिप किलर Realme GT 7 सीरीज इस दिन लेगी भारत में एंट्री, ये यूनिक फीचर हेवी गेमिंग पर भी फोन को रखेगा ठंडा

दोनों फोन्स में लगभग 6000mAh की बड़ी बैटरी होगी, जिससे लंबे समय तक फोन चल सकेगा। इसके साथ आपको 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा, ये दोनों डिवाइस ColorOS 15 पर काम करेंगे, जो Android 15 पर बेस्ड होगा और नए फीचर्स के साथ आएगा।

फिलहाल Reno 14 सीरीज़ के ग्लोबल लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं है। लेकिन उम्मीद है कि इसे जून या जुलाई में चीन के बाहर भी लॉन्च किया जा सकता है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo