यूज़र्स के टेस्ट के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है Android Q

HIGHLIGHTS

कथित तौर पर आई रिपोर्ट्स के अनुसार गूगल के अगले ऑपरेटिंग सिस्टम Android Q को अब यूज़र्स को टेस्टिंग के लिए इस्तेमाल कराया जा सकता है। यह ऑपरेटिंग सिस्टम बिना AOSP सोर्स कोड के रिलीज़ हुए ही यूज़र्स के टेस्ट के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है।

यूज़र्स के टेस्ट के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है Android Q

प्रोजेक्ट 'Treble'  के तहत अब ऐसे यूज़र्स जिनके पास गूगल पिक्सेल स्मार्टफोन नहीं है, Android Q को टेस्टिंग के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे।कथित तौर पर ऐसा माना जा रहा है कि गूगल का अगला ऑपरेटिंग सिस्टम Android Q यूज़र्स के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक Android Open Source Project (AOSP)  सोर्स कोड के रिलीज़ होने से पहले ही इसे यूज़र्स टेस्टिंग के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे। इस खबर का खुलासा Android Developer Summit 2018.के दौरान गूगल एग्ज़ीक्यूटिव Hung-ying Tyan के ज़रिए किया गया था।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इस मौके पर Android Q के वर्ज़न्स को प्री-बिल्ट GSI (Generic System Image) के साथ पेश करने का प्लान किया गया था। स्मार्टफोन निर्माता की तरफ से बिना किसी कस्टमाइज़ेशन के GSI एंड्राइड का अनमॉडिफाइएड फॉर्म है जो कि AOSP से तैयार किया जाता है। AOSP के ज़रिए डेवेलपर्स नए फ़ीचर्स को टेस्ट करने के साथ ही एंड्राइड अपडेट्स के लिए नए ऐप्स भी बना सकते हैं। कंपनी का कहना है कि GSI को न केवल डिवाइस मेकर्स के लिए बल्कि ऐप डेवेलपर्स के साथ कंस्यूमर्स के लिए भी एक्सेसिबल और उपयोगी बनाने का प्रयास किया जा  रहा है।  

Hung-ying Tyan के मुताबिक फिलहाल कंपनी का उद्देश्य GSI को AOSP में उपलब्ध कराना है। इसके लिए कंपनी ने AOSP में pie-gsi पब्लिश किया है। यूज़र्स अब pie-gsi को डाउनलोड कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि आने वाले अगले Android version से पहले ही नए  GSI को और बेहतर बनाए जाने की कोशिश की जा रही है। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि इस तरह की रिलीज़ डेवेलपर्स के लिए बेहतर साबित हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसके ज़रिए डेवेलपर्स अपने ऐप्स को टेस्ट कर सकते हैं जिससे उन्हें आगे आने वाले एंड्राइड वर्ज़न्स के साथ अच्छी कम्पैटिबिलिटी मिल सके।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo