ये धमाकेदार स्मार्टफोन टिप्स बदल देंगे आपके फोन इस्तेमाल करने का अंदाज

HIGHLIGHTS

आज हम Android और iPhone यूजर्स के लिए कुछ सबसे यूजफुल स्मार्टफोन टिप्स लेकर आए हैं, जो आपके दिन को बहुत आसान बनाने में मदद कर सकती हैं

हमने आपको कुछ ऐसे टिप्स यहाँ बताए हैं जो आपको इस्तेमाल करके बेहद ही अलग एक्सपीरियंस मिलने वाला है

इन टिप्स को अपनाकर आप अपने स्मार्टफोंस को एक नया ही रूप दे सकते हैं

ये धमाकेदार स्मार्टफोन टिप्स बदल देंगे आपके फोन इस्तेमाल करने का अंदाज

आज हम Android और iPhone यूजर्स के लिए कुछ सबसे यूजफुल स्मार्टफोन टिप्स लेकर आए हैं, जो आपके दिन को बहुत आसान बनाने में मदद कर सकती हैं। हमने आपको कुछ ऐसे टिप्स यहाँ बताए हैं जो आपको इस्तेमाल करके बेहद ही अलग एक्सपीरियंस मिलने वाला है। 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

अपने पसंदीदा ऐप्स पर एक्शन्स के लिए शॉर्टकट बनाएं

यदि कोई ऐसा काम है जो आप अक्सर अपने पसंदीदा Android ऐप्स में से किसी एक पर करते हैं, तो संभव है कि ऐप उस काम को एक शॉर्टकट के रूप में उपलब्ध कराए जिसे आप अपनी होम स्क्रीन पर सहेज सकते हैं। यहां बताया गया है कि आप अपनी होम स्क्रीन पर इस तरह का शॉर्टकट कैसे बना सकते हैं, तो आइए जानते है कि आखिर आप कैसे अपने पसंदीदा ऐप पर शॉर्टकट कैसे बना सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: अब घर बैठे Vi ऐप से ढूंढ पाएंगे नौकरी, साथ ही सरकारी नौकरी के लिए कर सकेंगे तैयारी

  • जिस ऐप पर आप ऐसा करना चाहते हैं, उसपर लॉंग प्रेस करें। 
  • यदि ऐप में शॉर्टकट उपलब्ध हैं, तो उन्हें अभी प्रदर्शित कर दिया जाने वाला है। 
  • किसी एक शॉर्टकट को तब तक दबाए रखें जब तक कि OS आपको उस स्क्रीन पर न ले जाए जहां आप शॉर्टकट को अपनी होम स्क्रीन पर रख सकें।
  • यदि आप iPhone का उपयोग करते हैं तो आप मैसेज ऐप के साथ भी ऐसा कर सकते हैं।

usefull smartphone tips

अपने iPhone का उपयोग एक Magnifying Glass के रूप में कैसे करें

iPhones "मैग्नीफायर" नामक एक एक्सेसिबिलिटी फीचर के साथ आते हैं जो आपको फोन को Magnifying Glass के रूप में उपयोग करने की अनुमति देता है। यह उस समय के लिए बहुत उपयोगी विशेषता है जब आप वास्तव में छोटे पाठ को पढ़ने के लिए संघर्ष करते हैं। उदाहरण के लिए, एक टॉफी के पैक पर लिखा गया टेक्स्ट, आप इसके माध्यम से पढ़ सकते हैं। आइए जानते है कि आखिर आप ऐसा कैसे कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: 50MP कैमरा के साथ Moto G22 भारत में हो गया है लॉन्च, Flipkart पर सेल में आएगा डिवाइस

  • सबसे पहले अपने iPhone की सेटिंग्स में जाएँ। 
  • एक्सेसिबिलिटी ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • मैग्निफायर शुरू करें। 
  • अब, मैग्निफायर फीचर आपके लिए एक एक्सेसिबिलिटी शॉर्टकट होगा।

Google Assistant को सही नाम लेना सिखाएँ

यदि Google Assistant लगातार कुछ लोगों के नाम गलत ले रही है, तो इसे आसानी से करने का एक तरीका है: आप इसे सिखा सकते हैं कि नाम का उच्चारण कैसे किया जाता है। आइए जानते है कि आखिर आप कैसे Google Assistant को सिखा सकते हैं कि किसी भी नाम का सही उच्चारण क्या है। 

usefull smartphone tips

यह भी पढ़ें: RRR बहुत जल्द वर्ल्डवाइड क्रॉस करेगी 1000 करोड़ रूपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

  • "Ok Google, Assistant सेटिंग ओपन करें" 
  • अब ‘You’ को चुनें।  
  • अब “Your People" पर क्लिक करें। 
  • अब “Add Person" बटन पर क्लिक करें। 
  • अब अपनी कॉन्टेक्ट लिस्ट में से किसी एक व्यक्ति को चुनें। 
  • “Name Pronunciation” सेक्शन में “Record your own” पर क्लिक करें। 
  • अब यह देखने के लिए कि वॉयस असिस्टेंट इस नाम को सही ले रहा है या नहीं,  "प्ले" बटन पर क्लिक करें।

 

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo