अगस्त 2025 में भारत में धमाकेदार स्मार्टफोन लॉन्च, फ्लैगशिप से लेकर बजट फोन तक की भरमार
अगस्त 2025 भारत के स्मार्टफोन बाजार के लिए बेहद खास रहने वाला है. इस महीने कई दिग्गज कंपनियां अपने नए और इनोवेटिव डिवाइसेज़ लॉन्च करने जा रही हैं। गूगल, वीवो, ओप्पो, पोको और रेडमी जैसी बड़े ब्रांड्स अपने फ्लैगशिप से लेकर मिड-रेंज और बजट सेगमेंट तक के स्मार्टफोन्स भारत में पेश करेंगे. अगर आप नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो अगस्त का महीना आपके लिए बेहतरीन विकल्प लेकर आ रहा है. आइए एक नजर उन टॉप स्मार्टफोन्स पर डालते हैं जो इस महीने भारत में लॉन्च होने जा रहे हैं.
SurveyGoogle Pixel 10 Series
गूगल 20 अगस्त को अपनी नई Pixel 10 सीरीज़ लॉन्च करने जा रहा है. इस सीरीज़ में चार वेरिएंट्स: Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold शामिल होंगे. इनकी कीमतें भारत में 79,999 रुपए से शुरू होकर 1,79,999 रुपए तक जा सकती हैं.
Vivo V60
विवो 12 अगस्त को अपना नया स्मार्टफोन Vivo V60 लॉन्च कर सकता है. यह फोन 6.67-इंच की 1.5K AMOLED स्क्रीन, 120Hz रिफ्रेश रेट और Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर के साथ आ सकता है. इसकी कीमत 40,000 रुपए से कम रहने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: 1 इंसान ने निभाए 10 किरदार, पंचायत-गुल्लक को तगड़ी टक्कर, IMDb रेटिंग 8.8, फुल ऑन धमाका है ये कॉमेडी सीरीज
Oppo K13 Turbo Series
ओप्पो 15 से 20 अगस्त के बीच K13 Turbo और Turbo Pro सीरीज़ को लॉन्च करने की योजना बना रहा है. हालांकि, चीन में ये कुछ दिन पहले ही पेश हो चुके हैं. इनमें इंटरनल कूलिंग फैन और RGB लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं. K13 Turbo की कीमत 25,000 रुपए से कम हो सकती है, जबकि Turbo Pro वेरिएंट 30,000 रुपए से कम में आ सकता है.
Poco F7 Ultra
Poco F7 Ultra अगस्त के अंत तक भारत में लॉन्च हो सकता है. यह फोन पहले ही ग्लोबली $599 (~₹51,000) की कीमत पर लॉन्च हो चुका है. भारत में इसकी कीमत लगभग 55,000 रुपए से 60,000 रुपए के बीच हो सकती है, खासकर 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए.
Redmi 15C
Redmi 15C भारत में मिड-अगस्त तक लॉन्च हो सकता है. इसमें Helio G81 चिपसेट, 4GB RAM, 6000 mAh की बड़ी बैटरी और 50MP का डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है. इसकी कीमत 15,000 रुपए से कम रहने की संभावना है.
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile