Realme के इन फोंस को 2019 की शुरुआत में मिल जाएगा एंड्राइड पाई अपडेट
रियलमी ने अपने ट्वीटर अकाउंट के माध्यम से यह जानकारी साझा की है, कि अगले साल की पहली छमाही में कम्पनी के सभी फोंस को एंड्राइड पाई का अपडेट मिल जाएगा।
रियलमी ने भारत में अब तक अपने पांच स्मार्टफोंस लॉन्च किए हैं जिन्हें यूज़र्स द्वारा काफी पसंद किया गया है। ये स्मार्टफोंस किफायती दाम में अच्छे फीचर्स ऑफर करते हैं। हाल ही में रियलमी ने अपने ट्वीटर अकाउंट के माध्यम से जानकारी दी है कि इन कम्पनी अपने सभी फोंस को 2019 की पहली छमाही में एंड्राइड 9 पाई पर अपडेट करेगी।
Surveyट्वीटर पोस्ट के मुताबिक, रियलमी के सभी फोंस को 2019 की पहली और दूसरी तिमाही में एंड्राइड 9 पाई पर अपडेट किया जाएगा। रियलमी ने एक यूज़र द्वारा किए गए सवाल “क्या रियलमी फोंस को लेटेस्ट एंड्राइड वर्ज़न पर अपडेट किया जाएगा?” का जवाब देते हुए यह जानकारी दी थी। वर्तमान समय में ये डिवाइसेज़ एंड्राइड ओरियो पर काम करते हैं।
Hi, all Realme smartphones up to date will get Android Pie in Q1 / Q2 2019. Keep following our social media handles for more info on the same.
— Realme India Support (@RealmeCareIn) 10 December 2018
रियलमी ने दिसम्बर महीने के ल इए भी अपडेट शेड्यूलिंग की जानकारी साझा की है और अभी डिवाइसेज़ को पाई का ख़ास अपडेट नहीं मिल रहा है, लेकिन कुछ सुधार इन अपडेट्स में शामिल हैं। रियलमी 2 और रियलमी C1 के लिए आए अपडेट में फिक्सेज़, ColorOS 5.2 शामिल है और सभी अन्य डिवाइसेज़ को सिक्योरिटी पैच अपडेट और कैमरा इम्प्रूवमेंट शामिल किए गए हैं।
इसी बीच कम्पनी ने अपने हाल ही में लॉन्च हुए U1 स्मार्टफोन के 3GB रैम वैरिएंट को अमेज़न इंडिया पर ओपन सेल में पेश कर दिया है। यह स्मार्टफोन एम्बिशियस ब्लैक और ब्रेव ब्लू कलर के विकल्पों में उपलब्ध है। डिवाइस को खरीदने पर रिलायंस ज्यो यूज़र्स Rs 2,500 तक का कैशबैक पा सकते हैं जो कि Rs 50 की कीमत के 50 वाउचर के रूप में मिलेगा। साथ ही यूज़र्स को क्लियरट्रिप का ई-कूपन भी मिलेगा और डिवाइस को सभी बड़े क्रेडिट और डेबिट कार्ड द्वारा नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीदा जा सकता है।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile