मोबाइल निर्माता कंपनी सोनी जल्द ही बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन एक्सपीरिया Z6 लाइट पेश कर सकती है. अब एक ताज़ा खबर के अनुसार कंपनी अपने इस स्मार्टफ़ोन को पांच वेरियंट में लॉन्च कर सकती है.
आपको बता दें कि, यह ताज़ा जानकारी चीनी वेबसाइट मोबाइलडेड ने जारी की है. मोबाइलडेड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सोनी एक्सपीरिया Z6 लाइट में 5-इंच डिसप्ले के साथ फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 650 हेक्साकोर प्रोसेसर पर आधारित होगा. सोनी एक्सपीरिया Z6 के नए वेरियंट की शुरूआती कीमत 385 डॉलर (लगभग Rs. 25,500) हो सकती है.
इसके साथ ही जानकारी प्राप्त हुई है कि, कंपनी अपने इस स्मार्टफ़ोन के पांच वेरियंट पेश कर सकती है, जिसमें एक्सपीरिया Z6 मिनी (4-इंच डिसप्ले) एक्सपीरिया Z6 कॉम्पैक्ट (4.6-इंच डिसप्ले) एक्सपीरिया Z6 (5.2-इंच डिसप्ले) एक्सपीरिया Z6 प्लस (5.8-इंच डिसप्ले) और एक्सपीरिया Z6 अल्ट्रा (6.4-इंच डिसप्ले) शामिल है.
इससे पहले भी इस स्मार्टफ़ोन के बारे में कुछ जानकारियां सामने आ चुकी हैं. पिछले दिनों प्राप्त हुई खबर के मुताबिक एक्सपीरिया Z6 क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट पर पेश होगा. साथ ही फोन में एप्पल के 3D टच प्रेशर सेंसिटिव डिसप्ले का उपयोग हो सकता है.