Sharp Android One S3 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो के साथ जापान में हुआ लॉन्च

Sharp Android One S3 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो के साथ जापान में हुआ लॉन्च
HIGHLIGHTS

ये स्मार्टफोन वॉटर और धूल प्रतिरोधी है और 5 इंच के फुल HD IGZO डिस्प्ले से लैस है

शार्प ने अपना नया Sharp Android One S3 स्मार्टफोन जापान में लॉन्च कर दिया है. इस डिवाइस में फिंगरप्रिंट रीडर नहीं है, लेकिन वॉटर और धूल प्रतिरोधी जैसी फीचर्स के साथ बेहतर डिजाइन से लैस होने का दावा करता है. यह फोन फ़िरोज़ी, नेवी ब्लैक, व्हाइट और पिंक कलर ऑप्शन में आता है, और इसकी कीमत 32,400 Yen (लगभग 19,000 रुपये) है. फ्लिपकार्ट पर ऑफर में मिल रहे हैं ये स्मार्टफोंस

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो , SharpS3 को 3GB रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट द्वारा संचालित किया गया है. यह 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है.

ये स्मार्टफोन फुल HD (1920x1080p) रिजॉल्यूशन के साथ 5 इंच IGZO डिस्प्ले से लैस है. फोन की बैटरी 2,700 एमएएच की है, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि ये LTE नेटवर्क पर 22 घंटे तक और स्टैंडबाय पर 605 घंटे तक काम कर सकता है.

कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन में एक LED फ्लैश के साथ 13MP का रियर सेंसर और 5MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है. यह एंड्रॉयड 8.0 नूगा पर चलता है और इसे एंड्रॉयड अपडेट प्राप्त करने की उम्मीद है क्योंकि यह एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का एक हिस्सा है.

कनेक्टिविटी के संदर्भ में, Sharp Android One S3 स्मार्टफोन ब्लूटूथ 4.2, GPS, Wi-Fi 802.11 b/g/n, 3.5mm ऑडियो जैक और चार्ज करने के लिए USB टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है.

Arunima
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo