Samsung के बजट फोन की कीमत में आई भारी गिरावट, देखें क्या है नई कीमत

Samsung के बजट फोन की कीमत में आई भारी गिरावट, देखें क्या है नई कीमत
HIGHLIGHTS

Samsung Galaxy M32 की भारत में कीमत में कटौती की गई है।

डिवाइस को सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट पर 12,999 रुपये की रियायती कीमत पर लिस्ट किया गया है।

जो इसकी असल कीमत यानि 14,999 रुपये से कम है।

Samsung Galaxy M32 की भारत में कीमत में कटौती की गई है। डिवाइस को सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट पर 12,999 रुपये की रियायती कीमत पर लिस्ट किया गया है, जो इसकी असल कीमत यानि 14,999 रुपये से कम है। इसका मतलब है कि कंपनी ने कीमत में 2,000 रुपये की कटौती की है। अमेज़न भी इसी कीमत पर हैंडसेट की पेशकश कर रहा है, लेकिन लिस्टिंग का कहना है कि यह एक सीमित अवधि के लिए है। हालांकि आपको यह भी बता देते है कि यह कीमत 4GB RAM + 64GB स्टोरेज मॉडल की है। 

आपको याद दिला देते है कि सैमसंग गैलेक्सी M32 को जून 2021 में लॉन्च किया गया था। डिवाइस में 6,000mAh की बैटरी, मीडियाटेक हीलियो G80 SoC, AMOLED स्क्रीन और 64-मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। आइए जानते है कि आखिर इस फोन में आपको कैसे स्पेक्स आदि मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: Jio यूजर्स की हो गई बल्ले बल्ले! जियो और डिजिबॉक्स ने मिलकर पेश किया Google Photos का विकल्प

सैमसंग गैलेक्सी M32 5G स्क्रीन (Samsung Galaxy M32 5G Screen)

सैमसंग गैलेक्सी एम32 5जी (Samsung Galaxy M32 5G) स्मार्टफोन में 6.5 इंच का Infinity वी-डिस्प्ले है। यह एचडी+ रेजोल्यूशन के साथ आता है। Samsung Galaxy M32 5G फोन नॉच के साथ लाया गया है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 270ppi है। स्क्रीन रिफ्रेश रेट 60Hz को देखते हुए। स्क्रीन सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 शामिल है। 

फोन में 48 मेगापिक्सल का कैमरा है

Samsung Galaxy M32 5G स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप है। फोन के पिछले हिस्से पर मुख्य कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। फोन का पिछला हिस्सा 8-मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड लेंस, 5-मेगापिक्सल के मैक्रो लेंस और 2-मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर के साथ आता है। फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 

Samsung Galaxy M32 kimat me giravat

मीडियाटेक प्रोसेसर

सैमसंग के इस फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक Dimensity 720 प्रोसेसर है। यह प्रोसेसर 5जी (5G) सपोर्ट करता है। फोन में मीडियाटेक पंपएक्सप्रेस फास्ट चार्जिंग भी उपलब्ध है। यह फोन डुअल 4जी वीओएलटीई (4G VoLTE) सपोर्ट करता है। 

यह भी पढ़ें: 7 जुलाई को शुरू हो रहा है Koffee With Karan S7, KJo का फनी विडियो आया सामने

Samsung Galaxy M32 5G Storage

Samsung Galaxy M32 5G फोन को भारत में 6GB रैम और 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। अगर आप फोटो और वीडियो स्टोर करते हैं, तो फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। 

Samsung Galaxy M32 kimat me giravat

सैमसंग गैलेक्सी एम32 5जी बैटरी

गैलेक्सी M32 5G में 5000mAh की बैटरी है। बैटरी 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और इसमें चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। 

Samsung Galaxy M32 5G फोन की कीमत और 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट

Samsung Galaxy M32 5G स्मार्टफोन स्लेट ब्लैक और स्काई ब्लू कलर ऑप्शन में आता है। स्मार्टफोन की सेल 2 सितंबर को दोपहर 1 बजे से अमेज़न पर शुरू होगी। आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के क्रेडिट कार्ड और ईएमआई पर 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

यह भी पढ़ें: OnePlus से Asus और Xiaomi के ये फोंस होने वाले हैं जुलाई में लॉन्च

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo