मुड़ने वाले फोन पर 60,000 रुपये की बंपर छूट, रिपब्लिक डे सेल से पहले आया सुनहरा ऑफर, बार-बार नहीं मिलता ऐसा मौका
Samsung का फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Fold 6 लॉन्च के कुछ साल बाद भी, यानी 2026 में, प्रीमियम फोल्डेबल सेगमेंट में एक बेहद दमदार विकल्प के तौर पर देखा जा सकता है। यह स्मार्टफोन पावरफुल Snapdragon प्रोसेसर और एडवांस्ड Galaxy AI फीचर्स के साथ आता है, जो इसे एक ऑल-राउंडर फ्लैगशिप डिवाइस बनाते हैं। खास बात यह है कि Amazon की ग्रेट रिपब्लिक डे सेल से पहले ही इस फोन पर भारी छूट मिल रही है, जिससे लंबे समय से इसे खरीदने का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए यह एक सुनहरा मौका बन गया है।
Surveyमुड़ने वाले फोन पर बंपर छूट
अमेज़न इंडिया पर Samsung Galaxy Z Fold 6 का 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट अब भारतीय बाजार में 1,04,998 रुपये में उपलब्ध है, जबकि लॉन्च के दौरान इसकी कीमत 1,64,999 रुपये थी। इसके अलावा, अमेज़न की ओर से कुछ चुनिंदा क्रेडिट कार्ड्स पर 1500 रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जा रहा है, जिससे कीमत और घटकर 1,03,498 रुपये पर आ जाती है।
तगड़े हैं ऑफर्स
अगर ग्राहक पेमेंट Amazon Pay ICICI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो उन्हें 3,149 रुपये तक का अतिरिक्त कैशबैक भी मिल सकता है, जो Amazon Pay Balance के रूप में आएगा। इतना ही नहीं, ई-कॉमर्स कंपनी एक्सचेंज ऑफर में भी 42000 रुपये तक की बचत करने का मौका दे रही है। इसके अलावा, अगर आप एक बार में पूरी पेमेंट नहीं करना चाहते, तो 3691 रुपये की शुरुआती EMI पर भी इस फोन को खरीद सकते हैं। यहां पर नो-कॉस्ट EMI का विकल्प भी उपलब्ध है।
स्पेक्स और फीचर्स
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Galaxy Z Fold 6 में 6.3-इंच की कवर डिस्प्ले और 7.6-इंच की इनर Dynamic LTPO AMOLED 2X डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2600 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 14 पर आधारित है और कंपनी इसमें सात बड़े एंड्राइड अपडेट देने का वादा कर चुकी है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Galaxy Z Fold 6 में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट मिलता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ, 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 10MP का टेलीफोटो कैमरा 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 4MP का अंडर-डिस्प्ले कैमरा और 10MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। पावर के लिए इसमें 4400mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
यह भी पढ़ें: 7 एपिसोड वाली इंडिया की बेस्ट स्पाई-थ्रिलर सीरीज, मिलता है एक्शन का फुल-ऑन मसाला, IMDb रेटिंग तगड़ी
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉपी एडिटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और ओटीटी शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile