Black Friday Sale में अंधाधुन गिरी Samsung के मुड़ने वाले फोन की कीमत, अब इस सुनहरे दाम में ले जाएं घर
Samsung Galaxy Z Fold 6 प्रीमियम सेगमेंट का एक दमदार स्मार्टफोन है, जो अपने फोल्डेबल डिज़ाइन और मजबूत बिल्ड क्वालिटी की वजह से काफी पसंद किया जा रहा है. स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ आने वाला यह डिवाइस परफॉर्मेंस से लेकर फोटोग्राफी तक हर मामले में बैलेंस्ड साबित होता है. अगर आप लंबे समय से इस फोल्डेबल फोन को खरीदने का इंतजार कर रहे थे, तो फिलहाल चल रहा ब्लैक फ्राइडे सीज़न आपके लिए एक बेहतरीन मौका लेकर आया है, क्योंकि अभी इसकी कीमत पर जोरदार कटौती की गई है.
SurveyGalaxy Z Fold 6 की कीमत में बड़ी गिरावट
Samsung Galaxy Z Fold 6 का 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट Amazon India पर अब सिर्फ 1,09,999 रुपये में उपलब्ध है, जबकि इसकी असल कीमत 1,64,999 रुपये है. इसके अलावा, Amazon Pay ICICI क्रेडिट कार्ड यूज़र्स को 3,299 रुपये तक का अतिरिक्त अमेज़न पे बैलेंस कैशबैक भी मिल सकता है, जिससे डिवाइस की प्रभावी कीमत और कम हो जाती है.
इतना ही नहीं, अगर आप इसके बदले में अपना पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तब भी आपकी 44,250 रुपये तक की बचत अलग से कर सकते हैं. हालांकि, एक्सचेंज पूरी वैल्यू प्राप्त करना थोड़ा मुश्किल होता है. यह स्मार्टफोन दो रंगों; नेवी और सिल्वर शैडो में खरीदा जा सकता है.
Galaxy Z Fold 6 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग का यह फोल्डेबल फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट और Adreno 650 GPU पर चलता है. यह एंड्राइड 14 पर आधारित है और कंपनी ने इसमें सात बड़े एंड्रॉयड अपडेट देने का वादा किया है. डिवाइस में 7.6 इंच की इनर स्क्रीन और 6.3 इंच की आउटर स्क्रीन मिलती है. दोनों ही डिस्प्ले Dynamic LTPO AMOLED 2X तकनीक के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट और 2600 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करते हैं.
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी लेंस OIS सपोर्ट के साथ, 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 10MP का टेलीफोटो लेंस 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ मौजूद है. फ्रंट में 4MP का कवर कैमरा और 10MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. डिवाइस 4400mAh की बैटरी के साथ आता है और 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.
ब्लैक फ्राइडे सेल की वजह से यह फोन अब पहले से काफी कम कीमत पर उपलब्ध है, इसलिए प्रीमियम फोल्डेबल स्मार्टफोन खरीदने का यह एक सुनहरा मौका हो सकता है.
यह भी पढ़ें: 2 घंटे 34 मिनट की वो दिमाग फाड़ सस्पेंस फिल्म, जिसके आगे ‘अंधाधुन’ भी लगने लगेगी फीकी, दमदार है रेटिंग
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile