2 घंटे 34 मिनट की वो दिमाग फाड़ सस्पेंस फिल्म, जिसके आगे ‘अंधाधुन’ भी लगने लगेगी फीकी, दमदार है रेटिंग

2 घंटे 34 मिनट की वो दिमाग फाड़ सस्पेंस फिल्म, जिसके आगे ‘अंधाधुन’ भी लगने लगेगी फीकी, दमदार है रेटिंग

दृश्यम और अंधाधुन जैसी फिल्मों ने दर्शकों को सस्पेंस का अलग ही स्वाद चखाया है, लेकिन अगर आप एक ऐसी कहानी देखना चाहते हैं, जिसका रहस्य अंत तक खुल ही न पाए, तो 2025 में रिलीज हुई मिस्ट्री-थ्रिलर ‘इलेवन’ आपको चौंका देगी. यह फिल्म शुरू से लेकर क्लाइमैक्स तक दिमाग को उलझाए रखती है और हर मोड़ पर ऐसा सस्पेंस रचती है कि बाकी थ्रिलर फिल्मों की याद धुंधली पड़ जाती है. दर्शको और समीक्षकों ने इस फिल्म को खूब पसंद किया और इसकी दमदार कहानी को सराहा है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

सस्पेंस भरा प्लॉट

यह क्राइम-थ्रिलर नवीन चंद्रा के लीड रोल के साथ शुरू होती है, जिसमें एक सीरियल किलर, एसीपी अरविंदन और विशाखापट्टनम में होने वाली रहस्यमयी हत्याएं कहानी का केंद्र बनती हैं. अरविंदन को इन मर्डर्स को सुलझाने की जिम्मेदारी मिलती है, जिनका सिरा ट्विन बर्ड नाम के एक स्कूल से जुड़ा होता है, जहां सिर्फ जुड़वा बच्चों को ही पढ़ने की अनुमति है. जैसे-जैसे वह आगे बढ़ता है, घटनाएं और जटिल होती चली जाती हैं. यह फिल्म 16 मई 2025 को थिएटर में आई थी और रिलीज होते ही चर्चा में आ गई थी.

स्टारकास्ट और कहानी

नवीन चंद्रा के साथ अभिरामी, कीर्ति, रवि वर्मा, शशांक और रिया जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आते हैं. फिल्म की कहानी एक खतरनाक सीरियल किलर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो जुड़वा भाई-बहनों को निशाना बनाता है. इंटरवल के बाद कहानी ऐसा मोड़ लेती है कि हर अंदाजा गलत साबित हो जाता है और क्लाइमैक्स में ऐसा धमाका होता है कि आप कुछ पलों के लिए हैरान रह जाते हैं. यह 2 घंटे 34 मिनट की फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है और एक बार देखना शुरू कर दिया तो स्क्रीन से नजरें हटाना मुश्किल हो जाता है.

IMDb पर भी मिली बढ़िया रेटिंग

सस्पेंस और थ्रिल के दीवानों के लिए ‘इलेवन’ किसी ट्रीट से कम नहीं है. फिल्म को IMDb पर 10 में से 7.4 की मजबूत रेटिंग मिली है, जो इसकी लोकप्रियता और दमदार कंटेंट का सबूत है. हिंदी भाषा में स्ट्रीम हो रही यह फिल्म ओटीटी पर लगातार ट्रेंड कर रही है और दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. पूरा नैरेटिव सस्पेंस से भरा है और हर सीन आपको कहानी में और गहराई तक खींच ले जाता है.

अगर आप एक ऐसी फिल्म की तलाश में हैं जो आखिरी मिनट तक दिमाग को दौड़ाती रहे, तो ‘इलेवन’ जरूर आपकी वॉचलिस्ट में होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: 2016 में आई खौफनाक साइकोलॉजिकल थ्रिलर, ‘दृश्यम’ से भी गहरा है सस्पेंस, IMDb रेटिंग भी तगड़ी

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo