मुड़ने वाले महंगे फोन पर 44 हजार रुपये का भारी प्राइस कट, अभी के अभी लपक लें धमाकेदार ऑफर

मुड़ने वाले महंगे फोन पर 44 हजार रुपये का भारी प्राइस कट, अभी के अभी लपक लें धमाकेदार ऑफर

सैमसंग ने कुछ महीने पहले ही अपना नया फ्लिप स्मार्टफोन Galaxy Z Flip 7 लॉन्च किया था, लेकिन अगर आपकी नजर इसके पिछले मॉडल Samsung Galaxy Z Flip 6 पर है, तो यह उसे खरीदने का सबसे बेहतरीन मौका हो सकता है. Amazon पर इस फोन की कीमत में अब 44,300 रुपये से ज्यादा की बड़ी कटौती की गई है, जिससे यह मार्केट में मिलने वाले सबसे किफायती फोल्डेबल फोन्स में से एक बन गया है. चाहे आप पहली बार फ्लिप-स्टाइल फोल्डेबल ट्राई करना चाहते हों या सही डील का इंतजार कर रहे हों, यह ऑफर जरूर देखने लायक है. हालांकि, ऐसे बड़े ऑनलाइन ऑफर ज्यादा दिन तक उपलब्ध नहीं रहते, इसलिए आइए जल्दी से इस डील की पूरी डिटेल्स और फोन की खासियतें देखते हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Samsung Galaxy Z Flip 6 की नई कीमत

भारत में Galaxy Z Flip 6 की शुरुआती कीमत लॉन्च के वक्त 1,09,999 रुपये रखी गई थी. लेकिन अब Amazon पर यह स्मार्टफोन मात्र 69,600 रुपये में लिस्टेड है, यानी सीधे 40,399 रुपये की छूट मिल रही है. यही नहीं, अगर आप HDFC Bank के क्रेडिट या डेबिट कार्ड EMI से खरीदारी करते हैं, तो आपको 4,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिलेगा. यानी कुल मिलाकर खरीदार को 44,399 रुपये तक की बचत हो सकती है. इसके अलावा, Amazon एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है, जिसके तहत आप अपना पुराना स्मार्टफोन बदलकर और ज्यादा छूट प्राप्त कर सकते हैं.

Samsung Galaxy Z Flip 6 के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

भले ही यह फोन पिछले साल लॉन्च हुआ था, लेकिन इसके फीचर्स आज भी इसे एक प्रीमियम फोल्डेबल बनाते हैं. इसमें 6.7-इंच का Dynamic AMOLED 2X इनर डिस्प्ले दिया गया है, जो FHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. वहीं बाहर की तरफ 3.4-इंच Super AMOLED कवर स्क्रीन (60Hz) दी गई है.

फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट दिया गया है, जो इसे दमदार परफॉर्मेंस देता है. पावर के लिए इसमें 4000mAh की बैटरी है जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. कैमरे की बात करें तो, Galaxy Z Flip 6 में 50MP का मेन कैमरा और 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस मिलता है. अंदर की तरफ 10MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

सैमसंग ने इसमें AI आधारित फीचर्स भी जोड़े हैं, जिनमें से एक है Auto Zoom, जो सब्जेक्ट को ऑटोमैटिक तरीके से ट्रैक कर फ्रेम को एडजस्ट करता है, खासकर तब जब आप फोन को Flex Mode में इस्तेमाल कर रहे हों. यह फोन कई खूबसूरत शेड्स जैसे येलो, सिल्वर शैडो, मिंट, ब्लू, ब्लैक, वाइट और पीच में उपलब्ध है, जिससे यूज़र्स को अपनी पसंद के अनुसार विकल्प मिलते हैं.

अगर आप एक प्रीमियम फोल्डेबल स्मार्टफोन लेना चाहते हैं और बजट में रहकर कुछ स्टाइलिश और एडवांस फीचर्स वाला डिवाइस चाहते हैं, तो Samsung Galaxy Z Flip 6 पर यह Amazon ऑफर मिस न करें.

यह भी पढ़ें: इस 2 घंटे 3 मिनट की फिल्म में मिनटों के अपने रोल में पंचायत वाले बनराकस ने काटा है रौला, IMDb पर है 8.3 रेटिंग

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo