अपने छोटे से रोल में भी ‘पंचायत’ के ‘बनराकस’ ने जीता था दर्शकों का दिल, लूट ली थी महफ़िल, IMDb ने दी थी ताबड़तोड़ रेटिंग
अगर आप कॉमेडी फिल्में और वेब सीरीज देखने के शौक़ीन हैं तो ‘पंचायत’ आपके फेवरेट शोज़ में से एक ज़रूर होगी. इस गांव की कहानी ने अपनी सादगी और रियलिस्टिक अंदाज़ वाली कॉमेडी से हर किसी के दिल में अपनी अलग ही जगह बनाई है और आज भी लोग इसे उतना ही पसंद करते हैं. चार सुपरहिट सीज़न के बाद अब बस सबकी नज़रें इसके पांचवें सीज़न पर टिकी हैं.
Surveyपंचायत के हर किरदार में एक अलग ही बात है, और सब के सब यादगार हैं. लेकिन इन दिनों जो सबसे ज्यादा छाए हुए हैं वो हैं पंचायत के ‘भूषन’ (बनराकस), जिन्होंने अपने नेगेटिव रोल से शो में अलग ही तड़का लगाया है. बनराकस की आजकल खूब चर्चा हो रही है लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस भूमिका को निभाने वाले दुर्गेश कुमार एक और सुपरहिट कॉमेडी ड्रामा में अपना जलवा बिखेर चुके हैं? आज हम आपको उसी फिल्म के बारे में बताने वाले हैं.
‘बनराकस’ ने इस फिल्म में भी बिखेरा जलवा
यहां जिस कॉमेडी ड्रामा की बात हो रही है वह 2023 में रिलीज़ हुई ‘लापता लेडीज़’ है. इस फिल्म में दुर्गेश कुमार उर्फ़ बनराकस ने एक हवलदार की भूमिका निभाई है, जो इंस्पेक्टर श्याम मनोहर (रवि किशन) के साथ केस में उनकी मदद करता नज़र आता है. हालांकि, दुर्गेश कुमार का रोल इसमें ज्यादा बड़ा नहीं है लेकिन फिर भी उन्होंने इसे इतना बखूबी निभाया है जो दर्शकों की नजरें अपनी तरफ खींच ही लेता है. आइए ‘लापता लेडीज़’ के बारे में कुछ अन्य डिटेल्स जानते हैं.
कैसी है कहानी
कहानी की बात करें तो, फिल्म में होने वाली कुछ अप्रत्याशित घटनाओं के कारण दो नई-नवेली दुल्हनें अनजाने में आपस में बदल जाती हैं। इस गड़बड़ी के चलते दोनों की ज़िंदगी हंसी और उलझनों से भरे रोमांचक किस्सों में बदल जाती है।
फिल्म की कास्ट
इस फिल्म में मुख्य भूमिकाएं स्पर्श श्रीवास्तव, नितांशी गोयल और प्रतिभा रांटा की हैं. इनके अलावा रवि किशन, छाया कदम, सतेंद्र सोनी और दुर्गेश कुमार भी महत्वपुर किरदारों में नज़र आते हैं.
कहां देखें
अगर आपने अब तक ‘लापता लेडीज़’ नहीं देखी है तो आपको बता दें कि यह एक मस्ट-वॉच है. इस वीकेंड परिवार के साथ बैठकर इसे ज़रूर देखें. 2 घंटे 3 मिनट की इस फिल्म को IMDb पर 8.3 की धमाकेदार रेटिंग मिली है. आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile