सैमसंग ने अपने दो नए फ्लैगशिप स्मार्टफोंस को भारत में लॉन्च किया है. गैलेक्सी S7 5.1-इंच की QHD डिस्प्ले के साथ Rs. 48,900 में लॉन्च हुआ है, साथ ही S7 एज 5.5-इंच की QHD कर्व्ड एज डिस्प्ले के साथ Rs. 56,900 में लॉन्च हुआ है.
सैमसंग ने अपने दो नए फ्लैगशिप स्मार्टफोंस को भारत में लॉन्च किया है. गैलेक्सी S7 5.1-इंच की QHD डिस्प्ले के साथ Rs. 48,900 में लॉन्च हुआ है, साथ ही S7 एज 5.5-इंच की QHD कर्व्ड एज डिस्प्ले के साथ Rs. 56,900 में लॉन्च हुआ है. इन दोनों ही स्मार्टफोंस को आप 18 मार्च से खरीद सकते हैं, साथ ही बता दें कि इसके लिए प्री-बुकिंग आज से शुरू होकर 17 मार्च तक चलने वाली है. और जो भी इन स्मार्टफोंस के लिए प्री-बुकिंग करेंगे उन्हें सैमसंग का Gear VR हेडसेट बिक्लुल फ्री में दिया जाएगा. बता दें कि इन दोनों स्मार्टफोंस को कंपनी ने MWC 2016 में कुछ दिओनोन पहले ही पेश किया था.
Survey
✅ Thank you for completing the survey!
दोनों ही स्मार्टफोंस में आपको QHD डिस्प्ले मिल रही है. गैलेक्सी S7 5.1-इंच की QHD डिस्प्ले के साथ और S7 एज 5.5-इंच की QHD कर्व्ड एज डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ है. दोनों ही स्मार्टफोंस में एक्सीनोस 8890 प्रोसेसर के साथ 4GB की रैम भी दी गई है. साथ ही आपको 32GB की स्टोरेज भी दोनों ही स्मार्टफोंस में मिल रही है. इसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ा भी सकते हैं. फोंस के बैक में आपको 12MP का ड्यूल-पिक्सेल कैमरा f/1.7 अपर्चर लेंस के साथ और 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा वाइड एंगल के साथ मिल रहा है.
बता दें कि S7 में आपको 3000mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है जबकि S7 एज में आपको कुछ बड़ी यानी 3600mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है. दोनों ही स्मार्टफोंस एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर काम करते हैं साथ ही दोनों ही फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. इसके अलावा दोनों ही स्मार्टफोंस वाटरप्रूफ हैं जिन्हें IP68 सर्टिफिकेट मिला हुआ है.