सैमसंग गैलेक्सी S7 सफेद, गोल्ड और सिल्वर रंग के साथ उपलब्ध होगा. यह फोन पानी व धूल-अवरोधक होगा. हाल में पेश किए गए एक अन्य लीक इमेज में फोन का मॉडल नंबर G930F उपलब्ध है.
मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग 11 मार्च को अपना नया स्मार्टफ़ोन गैलेक्सी S7 पेश कर सकती है. पिछले काफी समय से इस स्मार्टफ़ोन के बारे में कई जानकारियां सामने आ चुकी है. अब एक ताज़ा खुलासे में इस स्मार्टफ़ोन की लॉन्च तिथि के बारे में जानकारी दी गई है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी दी गई है.
Survey
✅ Thank you for completing the survey!
आपको बता दें कि, यह ताज़ा जानकारी जीएसएमअरीना द्वारा लीक की गई है. जानकारी दी गई है कि, सैमसंग गैलेक्सी S7 सफेद, गोल्ड और सिल्वर रंग के साथ उपलब्ध होगा. यह फोन पानी व धूल-अवरोधक होगा. हाल में पेश किए गए एक अन्य लीक इमेज में फोन का मॉडल नंबर G930F उपलब्ध है.
इसके साथ ही जीएसएमअरीना ने एक इमेज प्रकाशित की है. इस तस्वीर में सैमसंग गैलेक्सी S7 के फ्रंट पैनल पर कंपनी का लोगो और बिल्कुल नीचे होम बटन को स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है. इससे पहले भी इस स्मार्टफ़ोन के बारे में कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं, प्राप्त जानकारी के अनुसार यह स्मार्टफ़ोन LTE कैट.12 वर्जन के साथ लॉन्च होगा.
अभी हाल ही में इस स्मार्टफ़ोन को Teena वेबसाइट पर भी लिस्ट किया गया था, लिस्टिंग के अनुसार गैलेक्सी S7 में 5.5 इंच की फुल HD डिस्प्ले, 1.7GHz का ऑक्टा कोर प्रोसेसर, 3GB रैम, 16GB की इनबिल्ट मेमोरी जिसे 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसके आलावा यह एंड्राइड 5.1.1 लॉलीपॉप पर काम करेगा और इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होने का दवा किया गया है. कनेक्टिविटी के लिहाज से यह 4G LTE, वाई-फाई 820, ब्लूटूथ 4.1 और Type-C USB पोर्ट को सपोर्ट करेगा.