Samsung Galaxy S25 Ultra और S25+ लेना पड़ा यूजर्स को महंगा! फोन खरीदते ही आने लगी ये दिक्कत, जानें कैसे करें दूर
साउथ कोरिया की टेक दिग्गज कंपनी Samsung ने इस साल की शुरूआत में फ्लैगशिप फोन को लॉन्च किया था. Samsung Galaxy S25 Series को कंपनी ने पेश किया. इस सीरीज में कंपनी ने तीन फोन लॉन्च किए. तीनों ही फोन AI फीचर्स के साथ आते हैं. लेकिन, इस सीरीज के Samsung Galaxy S25+ और S25 Ultra खरीदने वालों के लिए बुरी खबर है.
SurveySamsung Galaxy S25+ और S25 Ultra खरीदने की प्लानिंग करने वालों के लिए यह काफी काम की खबर है. रिपोर्ट के अनुसार, दोनों फोन में दिक्कत आ रही है. रिपोर्ट के अनुसार, Galaxy S25+ और Galaxy S25 Ultra को चार्ज करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
Samsung Galaxy S25+ और S25 Ultra की इस दिक्कत को लेकर लोग सोशल मीडिया पर भी लिख रहे हैं. सोशल मीडिया पोस्ट और मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, Samsung Galaxy S25+ और Galaxy S25 Ultra के कई यूजर्स को अपने डिवाइस को चार्ज करते समय समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें: मोबाइल को बार-बार चार्ज करने का झंझट होगा खत्म.. 7500mAh बैटरी के साथ आने वाला है iQOO का फोन, देखें संभावित फीचर्स
चार्जिंग में कई तरह की दिक्कत
कुछ यूजर्स ने रिपोर्ट किया है कि चार्जिंग अनसपोर्टेड है. जबकि दूसरों का दावा है कि उनके स्मार्टफोन उम्मीद से ज्यादा धीमी गति से चार्ज हो रहे हैं. Android Headlines के अनुसार, Samsung इटली ने भी इस समस्या को स्वीकार किया है. कंपनी ने यह कन्फर्म किया है कि यह इन दो मॉडलों पर दिक्कत वायर्ड चार्जिंग से संबंधित है.
Galaxy S25 Charging Issue Alert⚠️
— Tarun Vats (@tarunvats33) February 16, 2025
Many users report issues when using a 5A cable with a 45W charger. 🔌⚡
Temporary fix: Use a 3A cable with the 45W charger or switch to a 25W charger.
✅ Repost to help others! 🔄 pic.twitter.com/NTLiY4vavN
कंपनी अब इस दिक्कत को दूर करने के लिए एक सॉफ्टवेयर अपडेट को जारी करने पर काम कर रही है. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि फिलहाल यूजर्स सॉफ्टवेयर अपडेट जारी होने तक एक टेम्पररी सामाधान अपना सकते हैं. यूजर्स चार्ज करने के लिए 5A टाइप-C केबल की बजाय स्मार्टफोन के साथ आने वाले 3A USB टाइप-C केबल के इस्तेमाल कर सकते हैं.
फास्ट चार्जिंग फीचर को कर दें बंद
फिर भी अगर चार्जिंग की दिक्कत आ रही है तो आप फोन पर फास्ट चार्जिंग फीचर को बंद कर सकते हैं. आपको बता दें कि कई ब्रांड्स अब 100W या उससे ज्यादा पावर आउटपुट के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करते हैं. हालांकि, ये चार्जर फोन को जल्दी चार्ज कर देते हैं लेकिन समय के साथ बैटरी हेल्थ को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
इस वजह से सैमसंग या ऐपल जैसे ब्रांड अपने प्रीमियम स्मार्टफोन को 25W या 45W चार्जर तक सीमित रखते हैं. इससे बैटरी को ज्यादा लंबे समय के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. अगर आप भी Samsung Galaxy S25+ या S25 Ultra इस्तेमाल कर रहे हैं तो इस समस्या को दूर करने के लिए ऑफिशियल अपडेट आने का इंतजार करें.
यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी का तोहफा! डेढ़ रुपये से भी कम में मिल रहा JioHotstar सब्सक्रिप्शन, वेब-सीरीज और मूवी का है खजाना
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile