Samsung Galaxy S25 Slim में होगी अब तक की सबसे छोटी बैटरी? 22 जनवरी के लॉन्च से पहले जान लें कैसे होंगे डिजाइन और फीचर्स
सैमसंग का गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 22 जनवरी को होने वाला है और इसमें चार नए स्मार्टफोन्स लॉन्च होने की उम्मीद है।
इस बार की खासियत Galaxy S25 Slim हो सकता है, जो इस कंपनी का अब तक का सबसे पतला फोन होने की अफवाह है।
एक नई रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि गैलेक्सी S25 स्लिम की बैटरी इस नए लाइनअप में सबसे छोटी होगी।
सैमसंग का गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 22 जनवरी को होने वाला है और इसमें चार नए स्मार्टफोन्स लॉन्च होने की उम्मीद है। इस लाइनअप में संभावित तौर पर हमेशा की तरह Galaxy S25, Galaxy S25+ और Galaxy S25 Ultra मॉडल्स शामिल होने की उम्मीद है। हालांकि, इस बार की खासियत Galaxy S25 Slim हो सकता है, जो इस कंपनी का अब तक का सबसे पतला फोन होने की अफवाह है।
Surveyअब इस इवेंट के लिए बस कुछ ही दिन बाकी हैं, ऐसे में इन फोन्स के बारे में कई सारे लीक्स और अफवाहें सामने आ रही हैं। हाल ही में यह जानकारी सामने आई थी कि Galaxy S25 Slim कितना पतला होगा और इस सीरीज की कीमत कितनी होगी। अब, एक अन्य रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि गैलेक्सी S25 स्लिम की बैटरी इस नए लाइनअप में सबसे छोटी होगी।
कैसी होगी Galaxy S25 Slim की बैटरी?
एक जाने-माने टिप्सटर Digital Chat Station ने चीनी प्लेटफॉर्म Weibo ओर यह दावा किया है कि Galaxy S25 Slim की बैटरी क्षमता 3000mAh से 4000mAh के बीच होगी। पोस्ट में यह दावा किया गया है कि इस फोन का अल्ट्रा स्लिम डिजाइन संभावित तौर पर हीट डिसिपेशन और बैटरी परफॉर्मेंस को चुनौती देगा। यह बात समझ में आती है क्योंकि S25 स्लिम केवल 6.4mm का होने की अफवाह है।
कितना पतला होगा Galaxy S25 Slim?
ऐसा दावा किया गया है कि इस स्मार्टफोन की मोटाई बिना कैमरा मॉड्यूल के केवल 6.4mm होगी और इसके साथ 8.3mm होगी, जो ज्यादातर स्मार्टफोन्स की साधारण 8mm से 10mm प्रोफाइल्स से कहीं ज्यादा पतली है। यहाँ तक कि Galaxy S25 Ultra की तुलना में भी, जो कि कैमरा बम्प के बिना 8.2mm मोटा है, इसकी तुलना में स्लिम मॉडल ज्यादा पतला होगा।
गैलेक्सी S25 अल्ट्रा के स्लीक बिल्ड के बावजूद भी यह डिस्प्ले साइज़ में कोई समझौता नहीं करता। इसमें 6.7 से 6.8-इंच तक की स्क्रीन मिल सकती है। इसके कॉम्पैक्ट डाइमेंशन इसे अल्ट्रा से छोटा और पतला बनाते हैं। डिजाइन के मामले में स्लिम बाकी के मॉडल्स से मिलता-जुलता हो सकता है। इसमें मेटल फ्रेम, ग्लास बैक, ट्रिपल रियर कैमरा और अल्ट्रा-थिन बेजल्स देखने को मिल सकते हैं।
गैलेक्सी S25 स्लिम सैमसंग के पिछले सबसे पतले Galaxy A8 मॉडल्स को भी मात देता है, जो 4.9mm मोटा था लेकिन 3050mAh बैटरी पर सीमित था। रिपोर्ट्स से यह सुझाव मिला है कि स्लिम में एक बड़ी बैटरी शामिल होगी, जो इसकी अल्ट्रा-थिन प्रोफ़ाइल को एडवांस्ड हार्डवेयर के साथ संतुलन बनाएगी, जिससे यह स्टाइल और फ़ंक्शनैलिटी का एक मिश्रण होगा।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile