iPhone 16 Pro Max पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, ऑफर देख आप भी खरीदने दौड़ेंगे, डील खत्म होने से पहले कर दें ऑर्डर

HIGHLIGHTS

फ्लिपकार्ट इस समय iPhone 16 Pro Max पर एक बढ़िया डील ऑफर कर रहा है।

फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के मुताबिक ग्राहक 65,600 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर पा सकते हैं।

आइए आईफोन 16 प्रो मैक्स पर मिल रहीं सभी लेटेस्ट डील्स और डिस्काउंट्स को देखते हैं।

iPhone 16 Pro Max पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, ऑफर देख आप भी खरीदने दौड़ेंगे, डील खत्म होने से पहले कर दें ऑर्डर

एप्पल ने सितंबर में अपनी नई जनरेशन के फ्लैगशिप आईफोन मॉडल्स, iPhone 16 series की घोषणा की थी। एप्पल इंटेलिजेंस, कैमरा कंट्रोल बटन, नए चिपसेट और अन्य फीचर्स की पेशकश के कारण ये स्मार्टफोन्स काफी लोकप्रिय हो गए हैं। जहां इस पूरे लाइनअप को अपग्रेड्स मिले हैं, iPhone 16 Pro Max अपने लॉन्च से सबसे ज्यादा चर्चा में रहा है। इसलिए अगर आप भी जल्द ही इस डिवाइस को खरीदने की सोच रहे हैं तो फ्लिपकार्ट इस समय इस पर एक बढ़िया डील ऑफर कर रहा है। आइए आईफोन 16 प्रो मैक्स पर मिल रहीं लेटेस्ट डील्स और डिस्काउंट्स को देखते हैं।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

iPhone 16 Pro Max पर मिल रहा तगड़ा ऑफर

आईफोन 16 प्रो मैक्स भारत में 256GB वैरिएंट के लिए 1,44,900 रुपए की भारी भरकम कीमत पर आता है। हालांकि, फ्लिपकार्ट पर चल रही Monumental Sale के दौरान ई-कॉमर्स कंपनी ने इस लेटेस्ट आईफोन की कीमत को घटाकर 1,37,900 रुपए कर दिया है। हालांकि, यह कोई ज्यादा बड़ा डिस्काउंट नहीं लग रहा है, लेकिन ग्राहक इस पर अन्य बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं जिससे स्मार्टफोन की कीमत में भारी गिरावट आ सकती है।

फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के मुताबिक ग्राहक 65,600 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर पा सकते हैं। हालांकि, फाइनल एक्सचेंज वैल्यू आपके पुराने स्मार्टफोन के मॉडल और उसकी कंडीशन के आधार पर तय की जाएगी। इसलिए, अगर आपके पास iPhone 14 Pro Max है और आप उस पर अपग्रेड चाहते हैं, तो आप एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठाते हुए 45000 रुपए तक की छूट पा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Galaxy S25 सीरीज के लॉन्च से पहले धम्म से गिरा Galaxy S24 FE का दाम, धड़ल्ले से हो रही बुकिंग

एक्सचेंज ऑफर के अलावा ग्राहकों को HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5000 रुपए की छूट मिल सकती है जो इसकी कीमत को और भी नीचे ले आएगी। इस तरह आईफोन 16 प्रो मैक्स को 90000 रुपए के अंदर खरीदा जा सकता है, जो इतने प्रीमियम डिवाइस के लिए एक अच्छी डील लगती है।

क्या आपको iPhone 16 Pro Max खरीदना चाहिए?

आईफोन 16 प्रो मैक्स Apple का लेटेस्ट हाई-एंड स्मार्टफोन है जो कुछ पॉवरफुल स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में A19 Pro चिपसेट मिलता है जो ज्यादा फास्ट और एफ़िशिएन्ट परफॉर्मेंस ऑफर करता है। iPhone 16 Pro Max के साथ कंपनी ने एप्पल इंटेलिजेंस की घोषणा की थी जिसमें कई सारे AI फीचर्स जैसे कि AI नोटिफिकेशन समरी, विजुअल इंटेलिजेंस, स्मार्टर सिरी, ChatGPT इंटीग्रेशन और बहुत कुछ शामिल है।

फोटोग्राफी के लिए यह एक नए 48MP अल्ट्रावाइड सेंसर के साथ आता है। नए क्वाड-पिक्सल सेंसर के साथ यह कैमरा वाइड-एंगल शॉट्स में ज्यादा डिटेल्स कैप्चर करता है। इसके अलावा इस हैंडसेट में 4,676mAh की बैटरी लगी हुई है।

यह भी पढ़ें: सबसे सस्ता सबसे अच्छा! Airtel का ये वाला प्लान है एकदम धमाका, बस इतने रुपए चलेगा 3 महीने, बेनेफिट देख चौंक जाएंगे

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo