Samsung Galaxy S25 सीरीज में मिलने वाले इन AI-फीचर्स को देख उड़ जाएगा होश! चौथे नंबर वाला देख फौरन खरीद लेंगे फोन
Samsung ने आखिरकार अपनी नेक्स्ट-जेन फ्लैगशिप सीरीज Samsung Galaxy S25 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में कंपनी ने Galaxy S25, Galaxy S25+ और Galaxy S25 Ultra को पेश किया है. इसके साथ कंपनी ने Samsung Galaxy S25 Edge को भी टीज किया है. 80,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ यह सीरीज कई बड़े अपग्रेड्स और दमदार फीचर्स के साथ आते हैं.
Surveyकंपनी ने इसमें Galaxy AI के तौर पर बेहतरीन फीचर को भी ऐड किया है. इसके साथ यह Gemini को डिफॉल्ट AI असिस्टेंट के रूप में पेश करने वाली कंपनी की पहली सीरीज बन गई है. इससे पहले इसको केवल गूगल के फोन के लिए उपलब्ध करवाया जाता था. आइए आपको इन फोन के टॉप फीचर्स के बारे में बताते हैं.
Samsung Galaxy S25 सीरीज के टॉप 4 AI-फीचर्स
Gemini AI असिस्टेंट: यह पहली बार है जब Gemini को इस सीरीज का डिफॉल्ट AI असिस्टेंट बनाया गया है. इसका इस्तेमाल अब YouTube, Google Maps, Gmail और Spotify के अलावा सैमसंग के ऐप जैसे कैलेंडर , नोट्स, रिमाइंडर और क्लॉकमें भी किया जा सकता है. इससे आप यूजर्स सिंगल प्रॉम्प्ट में कई टास्क को हैंडल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Jio ने किया बड़ा बदलाव, लॉन्च किए केवल कॉल वाले पैक, बंद हो गए दो-दो प्लान, रिचार्ज करने से पहले जान लें
उदाहरण के तौर पर यदि आपको हाई प्रोटीन लंच आइडिया की जरूरत है तो आप Gemini से रेसिपी मांग सकते हैं. इसको फिर सीधे Samsung Notes या Google Keep में सेव कर सकते हैं. Galaxy S25 डिवाइसेज पर Gemini को ज्यादा एक्सेसिबल बनाने के लिए केवल साइड बटन को लंबे समय तक के लिए प्रेस करना होगा.
Gemini Live: Gemini Live अब एक ज़्यादा डायनामिक कन्वर्सेशनल एक्सपीरियंस ऑफर करता है. जो यूजर्स को नेचुरल, फ्री-फ्लोइंग चैट में एंगेज होने में एनेबल करता है. इससे आप अपनी बातचीत में इमेज, फाइल और YouTube वीडियो को भी शामिल कर सकते हैं. Gemini Live का यह एन्हांस्ड वर्जन Samsung Galaxy S24 और S25 सीरीज के साथ-साथ Pixel 9 डिवाइसेज में भी रोल आउट किया जा रहा है.
इसके अलावा गूगल आने वाले महीनों में Android और Samsung Galaxy S25 पर Gemini मोबाइल ऐप में स्क्रीन शेयरिंग और लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग सहित कई एक्स्ट्रा फीचर्स को शुरू करने पर काम कर रहा है.
Circle to Search: यह Google AI-फीचर पहली बार Samsung Galaxy S24 सीरीज में पेश किया गया था. अब कंपनी ने नई सीरीज के साथ इसको एक पायदान ऊपर ले जाने की कोशिश कर रही है. यह फीचर अब ऑटोमैटिकली फोन नंबर, ईमेल एड्रेस और URL की पहचान करेगा, जिससे यूजर्स के लिए उनके साथ इंटरैक्ट करना आसान हो जाएगा.
इसके अलावा सर्च रिजल्ट में AI ओवरव्यू को विज़ुअल सर्च क्वेरी की एक बड़ी रेंज को सपोर्ट करने के लिए एन्हांस किया गया है. इससे आप किसी लोकेशन, आर्टवर्क या सामान की फोटो पर Circle to Search फीचर इस्तेमाल करने पर रिजल्ट्स में AI ओवरव्यू दिखेगा.
Briefs: यह काफी बेहतरीन फीचर है. इस टूल की मदद से यूजर्स पर्सनलाइज्ड डेली समरी प्राप्त कर सकते हैं. मॉर्निंग ब्रीफ में मौसम का पूर्वानुमान , दिन के लिए आपका शेड्यूल जैसी चीजों की जानकारी दी जाएगी. अगर आप Samsung वेयरेबल का उपयोग कर रहे हैं तो एक एनर्जी स्कोर भी आपको दिखाया जाएगा.
आप जब रास्ते में निकलेंगे तो यह ऑटोमैटिकली नेविगेशन शुरू करता है और जब आप अपनी गाड़ी में बैठते हैं तो म्यूजिक प्ले करता है. शाम में यह आपको दिनभर की समरी दिखाएगा. इसमें आपकी मेन एक्टिविटी को हाइलाइट किया जाएगा. इसके अलावा फोटो कोलाज के साथ यह आपको यादगार पलों को दिखाएगा.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Ultra समेत लॉन्च हो गए कंपनी के 2 और धाकड़ फोन, देखें भारत में कितना है दाम
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile