Samsung Galaxy S25 FE लॉन्च, 6 महीने के लिए Google AI Pro का फ्री एक्सेस, कम दाम में कई दमदार फीचर्स, जानें कीमत
Samsung ने पेश किया Galaxy S25 FE, जिसमें Galaxy AI और One UI 8 का सपोर्ट है.
फोन में 50MP OIS कैमरा, 4,900mAh बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग दी गई है.
यह स्मार्टफोन IP68 रेटिंग, Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले और कई प्रीमियम फीचर्स के साथ आता है.
आज Samsung ने अपने Unpacked 2025 इवेंट के दौरान कई प्रोडक्ट्स को पेश किया. इसमें कंपनी ने अपना नया Samsung Galaxy S25 FE लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे Galaxy AI और One UI 8 के साथ पेश किया है, जिसकी वजह से यूज़र्स को लेटेस्ट AI-ड्रिवन फीचर्स जैसे Generative Edit, Instant Slow-mo, Circle to Search और Gemini Live का अनुभव मिलेगा. आइए आपको इसके बाकी डिटेल्स बताते हैं.
SurveySamsung Galaxy S25 FE के स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy S25 FE के डिस्प्ले की बात करें तो Galaxy S25 FE में 6.7-इंच FHD+ Dynamic AMOLED 2X स्क्रीन दी गई है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और Vision Booster टेक्नोलॉजी शामिल है. इसके साथ ही फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है, जिससे यह पानी और धूल से सुरक्षित रहता है.

परफॉर्मेंस के लिए इसमें Exynos 2400 (4nm) प्रोसेसर दिया गया है. मेमोरी कॉन्फिगरेशन में यूजर्स को 8GB RAM के साथ 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं. फोटोग्राफी की बात करें तो Galaxy S25 FE में 50MP OIS वाइड कैमरा (f/1.8, 84° FOV), 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा (f/2.2, 123° FOV) और 8MP टेलीफोटो लेंस (3x ऑप्टिकल जूम, f/2.4, 32° FOV) दिया गया है.
फ्रंट में 12MP सेल्फी कैमरा मौजूद है. कंपनी ने कहा है कि यह AI-ड्रिवन ProVisual Engine की मदद से बेहतर लो-लाइट और HDR शॉट्स देता है. बैटरी के लिए इस फोन में 4,900mAh पावर पैक है, जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग, Fast Wireless Charging और Wireless PowerShare सपोर्ट करता है. कंपनी का दावा है कि 45W एडॉप्टर से यह फोन करीब 30 मिनट में 65% तक चार्ज हो जाता है.

डिज़ाइन की बात करें तो Galaxy S25 FE का वजन 190 ग्राम है और इसका साइज 161.3×76.6×7.4mm है. इसकी बॉडी में नया Armor Aluminum फ्रेम इस्तेमाल हुआ है, जिससे इसकी मजबूती और भी बढ़ गई है.
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, LTE, Wi-Fi 6E, Wi-Fi Direct और Bluetooth 5.4 का सपोर्ट दिया गया है. सिक्योरिटी के लिए Samsung Knox और नया KEEP Encryption Protection मौजूद है. इसके अलावा कंपनी ने वादा किया है कि इस फोन को 7 साल तक Android OS और सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे.पैकेजिंग में फोन के साथ 1m USB-C to USB-C केबल (USB 2.0) और SIM इजेक्टर टूल दिया गया है. यूजर्स को इस पर 1 साल की वारंटी मिलेगी.
Samsung Galaxy S25 FE की कीमत और उपलब्धता
Samsung Galaxy S25 FE को 4 सितंबर से ही सेलेक्टेड मार्केट में उपलब्ध करवा दिया गया है. इसके साथ कंपनी फ्री में 6 महीने के लिए Google AI Pro का एक्सेस दे रही है. इसमें आप Gemini, Flow, NotebookLM को एक्सेस कर सकते हैं. फोन को Icyblue, Jetblack, Navy और White कलर ऑप्शन्स में पेश किया गया है. इसकी कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 649 डॉलर (लगभग 57 हजार रुपये) से शुरू होती है.
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile