Meta के CEO Mark Zuckerberg की सुरक्षा में हर मिनट खर्च हो जाते हैं इतने रुपये, परिंदा भी नहीं मार सकता पर, जानकर नहीं होगा यकीन!

Meta के CEO Mark Zuckerberg की सुरक्षा में हर मिनट खर्च हो जाते हैं इतने रुपये, परिंदा भी नहीं मार सकता पर, जानकर नहीं होगा यकीन!

क्या आप जानते हैं कि दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक Mark Zuckerberg की सुरक्षा पर कितना खर्च होता है? Meta हर साल अपने CEO की सुरक्षा पर करोड़ों रुपये से ज्यादा खर्च करती है. यह रकम दिल्ली के लाल किले या मुंबई के CST स्टेशन के रखरखाव के बजट से भी कहीं ज्यादा है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इसमें 24/7 प्रोटेक्शन, उच्च-स्तरीय समन्वय और कई मूवी बजट्स से भी अधिक भव्य खर्च की आवश्यकता होती है. रेगुलेटरी फाइलिंग्स के अनुसार, अकेले 2022 में Meta ने Facebook फाउंडर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगभग $27 मिलियन (205 करोड़ रुपये) खर्च किए.

205 करोड़ का सुरक्षा कवच

उसमें से एक चौंका देने वाली रकम, 126 करोड़ रुपये, केवल उनके घरों और यात्रा को सुरक्षित करने के लिए आवंटित की गई थी. इसमें एडवांस्ड सर्विलांस सिस्टम, पैनिक रूम, एन्क्रिप्टेड कम्युनिकेशन सेटअप और कर्मियों का एक बेड़ा शामिल था, जिनमें से कई U.S. Secret Service जैसी सुरक्षा पृष्ठभूमि से हैं.

इसको उदाहरण से समझने के लिए दिल्ली के लाल किले और मुंबई के CST स्टेशन जैसे प्रतिष्ठित भारतीय स्मारकों के रखरखाव का बजट उस राशि की तुलना में बहुत कम है जो Meta एक व्यक्ति के निवास को सुरक्षित करने के लिए चुकाती है.

परिवार की सुरक्षा: AI से लेकर प्राइवेट जेट तक

Zuckerberg का सुरक्षा घेरा केवल उनके व्यक्तिगत दायरे पर समाप्त नहीं होता है. उनके परिवार की सुरक्षा के लिए विशेष रूप से अतिरिक्त $10 मिलियन (76 करोड़ रुपये) निर्धारित किए गए थे. इन फंड्स में कई तरह के उपाय शामिल थे. इसमें चौफर-ड्रिवन इलेक्ट्रिक व्हीकल, लाइव थ्रेट-मॉनिटरिंग सिस्टम, प्राइवेट सर्विलांस नेटवर्क शामिल हैं.

हवाई यात्रा भी जांच से नहीं बचती. व्यक्तिगत और व्यावसायिक दोनों यात्राओं के लिए प्राइवेट जेट्स पर सुरक्षित उड़ानें सुनिश्चित करने के लिए 13 करोड़ रुपये अलग रखे गए थे. FY 2023 से, उनके व्यक्तिगत विमान के खर्चों की भी Meta द्वारा प्रतिपूर्ति की जा रही है. COVID-19 सुरक्षा उपायों की अतिरिक्त लागतों के साथ ये सावधानियां और भी महंगी हो गईं.

क्यों इतना महंगा है जुकरबर्ग को सुरक्षित रखना?

प्रतीकात्मक रूप से $1 का वेतन लेने के बावजूद, Zuckerberg की कुल संपत्ति लगभग $221 बिलियन पर आसमान छू रही है. आलोचक अक्सर इस तरह के असाधारण सुरक्षा खर्चों पर सवाल उठाते हैं. लेकिन Meta इस बिल को यह कहकर सही ठहराती है कि “नकारात्मक भावना… सीधे तौर पर मिस्टर जुकरबर्ग से जुड़ी हुई है,” जो उन्हें न केवल एक लीडर बनाती है, बल्कि एक लाइबेलिटी मैग्नेट भी बनाती है.

अकेले Zuckerberg के लिए Meta का सुरक्षा खर्च Jeff Bezos और Elon Musk सहित कम से कम दस अन्य प्रमुख टेक CEOs के संयुक्त सुरक्षा बजट से अधिक है.

खर्च का हैरान करने वाला हिसाब

Meta कथित तौर पर Zuckerberg की सुरक्षा पर हर मिनट 39,000 रुपये खर्च करती है, जो साल के हर 60 सेकंड में एक फ्लैगशिप iPhone 15 खरीदने के लिए पर्याप्त है. अगर Meta के कुल सुरक्षा बिल को कहीं और लगाया जाता, तो यह भारत की CISF ताज महल यूनिट के पूरे वार्षिक बजट को दो बार फंड कर सकता था.

इंडस्ट्री में अफवाहें हैं कि Meta की सिक्योरिटी टीम अपने मेटावर्स प्लेटफॉर्म, Horizon Worlds के अंदर वर्चुअल ट्रेनिंग सिमुलेशन के साथ भी प्रयोग कर रही है.

यह भी पढ़ें: WhatsApp नहीं होगा पेगासस का शिकार, कंपनी ने जारी किया बड़ा अपडेट, सैकड़ों लोगों को किया गया था टारगेट

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo