Samsung Galaxy S23 FE के बारे में अब तक मिली जानकारी, क्या इस साल होगा लॉन्च?

Samsung Galaxy S23 FE के बारे में अब तक मिली जानकारी, क्या इस साल होगा लॉन्च?
HIGHLIGHTS

Galaxy S23 FE फोन को इस साल अक्टूबर से दिसम्बर के बीच पेश किया जाएगा

Galaxy S23 FE नए लॉन्च हुए वनीला Galaxy S23 से इंसप्रेशन लेगा

Galaxy S23 FE में स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट मिलेगा

Samsung ने 2020 में Galaxy S Fan Edition सीरीज के पहले फोन Galaxy S20 FE को लॉन्च किया था जिसके बाद Galaxy S21 FE ने इसकी जगह ली। पिछले साल साउथ कोरिया की कंपनी Galaxy S22 FE लॉन्च करने वाली थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 

इसे भी देखें: लॉन्च से पहले नए रेंडर्स में सामने आया Google Pixel 7a का डिज़ाइन और कलर ऑप्शंस

हालांकि, इस साल फरवरी में Galaxy S23 series लॉन्च होने के बाद से Galaxy S23 Fan Edition के बारे में लीक्स और अफवाहों का सिलसिला शुरू हो गया है। 

क्या इस साल लॉन्च होगा Samsung Galaxy S23 FE?

galaxy s23 fe

जाने-माने टिप्स्टर Roland Quandt के एक ट्वीट से पता चलता है कि इस साल Galaxy S23 FE सामने नहीं आएगा, वहीं कोरियन पब्लिकेशन SisaJournal के मुताबिक फोन को इस साल अक्टूबर से दिसम्बर के बीच पेश किया जाएगा। 

Samsung के पिछले Fan Edition डिवाइसेज को देखें तो Galaxy S23 FE नए लॉन्च हुए वनीला Galaxy S23 से इंसप्रेशन लेगा। 

इसे भी देखें: ऑफिशियल लॉन्च से पहले लीक हुई Vivo T2 series की कैमरा डीटेल

कुछ लीक से पता चलता है कि Galaxy S23 FE में स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट मिलेगा लेकिन कुछ का कहना है कि सैमसंग पुराने चिपसेट स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 का उपयोग करेगा। 

 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

 
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo