Samsung Galaxy S22 Series पर मिल रहा धमाका डिस्काउंट और ऑफर, देखें पूरी डील
Samsung Galaxy S22 Ultra के साथ मात्र 2,999 रुपये में मिलेगी Galaxy Watch4
Samsung Galaxy S22 Plus के साथ Galaxy Buds 2,999 रुपये में मिलेंगे
Samsung के इन तीनों फोंस पर ऑफर और डिस्काउंट अलग अलग हैं
सैमसंग (Samsung) गैलेक्सी (Galaxy) S22 सीरीज़ अब भारत में खरीदने के लिए उपलब्ध है और अगर आप तीनों यानि गैलेक्सी (Galaxy) एस 22, गैलेक्सी (Galaxy) एस 22 प्लस, या गैलेक्सी (Galaxy) एस 22 अल्ट्रा में से कोई एक स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपको बता देते है कि आप इस समय इन्हें बेहतरीन कैशबैक और डिस्काउंट के अलावा सबसे तगड़ी डील के साथ खरीद सकते हैं। सैमसंग (Samsung) ने घोषणा की है कि गैलेक्सी (Galaxy) S22 सीरीज के खरीदार बेहतरीन ऑफर को पाने के हकदार हैं। आपको बता देते है कि अगर आप Samsung Galaxy S22 Series के फोंस को लेते हैं तो आपको Galaxy Watch4 मात्र 2,999 रुपये की रियायती कीमत पर मिल जाने वाली है, हालांकि असल में इसकी कीमत 26,999 रुपये है। हालांकि इतना ही नहीं, आपको 5000 रुपये का कैशबैक भी मिलने वाला है।
Surveyयदि आप नई गैलेक्सी (Galaxy) S22 सीरीज के फोंस को खरीदने पर विचार कर रहे हैं, तो नई डील और डिस्काउंट आपको इसपर मिलने वाले हैं, इसके अलावा आपको एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। यहाँ आपको जानकारी के लिए बता देते है कि गैलेक्सी (Galaxy) S22 अल्ट्रा और गैलेक्सी (Galaxy) S22 के अलावा गैलेक्सी (Galaxy) S22 प्लस के लिए ऑफ़र थोड़े अलग हैं, आइए जानते है कि आखिर आपको कैसे ऑफर मिल रहे हैं।
यह भी पढ़ें: RRR Collection: 10 दिन में बॉक्स ऑफिस पर अब तक कमा चुकी है 900 करोड़
सैमसंग (Samsung) गैलेक्सी (Galaxy) S22 अल्ट्रा कीमत
सैमसंग (Samsung) गैलेक्सी (Galaxy) S22 अल्ट्रा भारत में दो स्टोरेज मॉडल में आता है। 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 1,09,999 रुपये है, जबकि 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले हाई-एंड वेरिएंट की कीमत 1,18,999 रुपये है।
सैमसंग (Samsung) गैलेक्सी (Galaxy) S22, गैलेक्सी (Galaxy) S22 प्लस की कीमत
गैलेक्सी (Galaxy) S22 फोन सस्ते हैं। गैलेक्सी (Galaxy) S22 128GB और 256GB स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में आता है, जिसकी कीमत क्रमशः 72,999 रुपये और 76,999 रुपये है। दूसरी ओर, गैलेक्सी (Galaxy) S22 प्लस की 128GB मेमोरी वैरिएंट की कीमत 84,999 रुपये और 256GB स्टोरेज वैरिएंट की 88,999 रुपये है।
यह भी पढ़ें: Realme 9 4G भारत में 7 अप्रैल को होगा लॉन्च, जानें क्या होगी कीमत और कैसे हैं फीचर
सैमसंग (Samsung) गैलेक्सी (Galaxy) S22 अल्ट्रा ऑफर
यदि आप अपने गैलेक्सी (Galaxy) एस22 अल्ट्रा को गैलेक्सी (Galaxy) वॉच 4 के साथ खरीदते समय बंडल करते हैं, तो सैमसंग (Samsung) की स्मार्टवॉच 26,999 रुपये की मूल कीमत के बजाय 2,999 रुपये में उपलब्ध होगी। इसके अतिरिक्त, उन ग्राहकों के लिए 12,000 रुपये का अपग्रेड बोनस है जो गैलेक्सी (Galaxy) नोट सीरीज के फोन से गैलेक्सी (Galaxy) एस22 अल्ट्रा में अपग्रेड करना चाहते हैं।
इसी तरह, गैलेक्सी (Galaxy) जेड फोल्ड सीरीज या गैलेक्सी (Galaxy) जेड फ्लिप सीरीज फोन रखने वालों को 8,000 रुपये का अपग्रेड बोनस मिलेगा। किसी भी अन्य फोन के लिए अपग्रेड बोनस 5,000 रुपये है। जो लोग सैमसंग (Samsung) फाइनेंस+ या एचडीएफसी बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिए गैलेक्सी (Galaxy) एस22 अल्ट्रा खरीदने का विकल्प चुनते हैं, वे 5,000 रुपये के कैशबैक के लिए पात्र होंगे।
यह भी पढ़ें: iPhone 12 पर मिल रहे इस ऑफर ने उड़ाये सबके होश! कीमत में हुई भारी कटौती
सैमसंग (Samsung) गैलेक्सी (Galaxy) S22, गैलेक्सी (Galaxy) S22 प्लस ऑफर
गैलेक्सी (Galaxy) S22 और गैलेक्सी (Galaxy) S22 प्लस के खरीदारों के लिए डील्स सबसे अलग हैं। गैलेक्सी (Galaxy) वॉच 4 के बजाय, गैलेक्सी (Galaxy) एस 22 और गैलेक्सी (Galaxy) एस 22 प्लस गैलेक्सी (Galaxy) बड्स 2 को 11,999 रुपये की मूल कीमत के बजाय 2,999 रुपये में बंडल करते हैं। गैलेक्सी (Galaxy) एस, गैलेक्सी (Galaxy) जेड फोल्ड, गैलेक्सी (Galaxy) जेड फ्लिप और गैलेक्सी (Galaxy) नोट सीरीज़ के फोन के मालिकों के लिए अपग्रेड बोनस 8,000 रुपये है, जबकि अन्य डिवाइस वाले लोगों को 5,000 रुपये का बोनस मिलेगा। गैलेक्सी (Galaxy) एस22 या गैलेक्सी (Galaxy) एस22 प्लस खरीदने के लिए सैमसंग (Samsung) फाइनेंस+ और एचडीएफसी बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड का उपयोग करने वाले खरीदारों को 5,000 रुपये कैशबैक के रूप में मिलेगा।
यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ 50MP क्वाड कैमरा से लैस Galaxy M33 5G, पहली सेल में पा सकेंगे Rs 3000 का डिस्काउंट
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile


