iPhone 12 पर मिल रहे इस ऑफर ने उड़ाये सबके होश! कीमत में हुई भारी कटौती

iPhone 12 पर मिल रहे इस ऑफर ने उड़ाये सबके होश! कीमत में हुई भारी कटौती
HIGHLIGHTS

38,900 रुपये तक सस्ते में खरीद सकते हैं Apple iPhone 12

iPhone 12 फोन पर डिस्काउंट और बैंक कैशबैक के अलावा इन फोन्स पर एक्सचेंज डिस्काउंट भी दिया जा रहा है

डिस्काउंट, कैशबैक और एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ यूजर्स iPhone 12 को मात्र 38,900 रुपये में खरीद सकते हैं

अगर आप नया Apple iPhone 12 खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके पास सुनहरा मौका है। Amazon या Flipkart नहीं, इस बार ऑफर Apple डिस्ट्रीब्यूटर्स, india istore की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। इस फोन को आप 38,900 रुपये तक सस्ते में खरीद सकते हैं। फोन में आपको डुअल रियर कैमरा, दमदार प्रोसेसर और शानदार डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलेंगे। आइए जानते हैं आखिर क्या है ये पूरा ऑफर…!

यह भी पढ़ें: PAN card फ्रॉड में फंसे राजकुमार राव, बचे रहने के लिए अपनाएं ये बातें

iPhone 12 फोन पर ऑफर

इस फोन पर यहाँ डिस्काउंट और बैंक कैशबैक के अलावा एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। स्मार्टफोन के 64GB वेरिएंट की कीमत 65,900 रुपये है। हालांकि स्टोर पर आपको यानि ग्राहकों को 5,000 रुपये का डिस्काउंट मिलने वाला है। ग्राहक HDFC बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए 4000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक भी पा सकते हैं। इस फोन की कीमत 56,900 रुपये होगी जिसमें डिस्काउंट और कैशबैक ऑफर शामिल है।

iphone 12 huge discount and offer

इतना ही नहीं, Apple iStore India अपने ग्राहकों को एक्सचेंज ऑफर भी देता है। वेबसाइट के मुताबिक, ग्राहक अपने पुराने स्मार्टफोन को कंपनी की किसी भी पार्टनर वेबसाइट- Cashify या Servify पर ट्रेड कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, वेबसाइट का कहना है कि अगर आप iPhone 12 स्मार्टफोन खरीदने के लिए एक अच्छी स्थिति वाले iPhone XR 64GB मॉडल को एक्सचेंज करते हैं, तो आपको 18,000 रुपये तक की छूट मिल सकती है। अगर आप साइट पर दिए जाने वाले डिस्काउंट, कैशबैक और एक्सचेंज डिस्काउंट को मिला दें, तो ग्राहक Apple iPhone 12 को 38,900 रुपये की कीमत में खरीद पाएंगे।

यह भी पढ़ें: घर बैठे OTT पर देखना है कुछ नया, तो इस हफ्ते कॉमेडी से लेकर बायोपिक तक के विकल्प हैं मौजूद

आईफोन 12 के स्पेक्स और फीचर 

iPhone 12 में Apple का A14 बायोनिक प्रोसेसर है। इसके अलावा, दोनों फोन में सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है। डिस्प्ले Apple के सिरेमिक शील्ड ग्लास द्वारा प्रोटेक्टेड है। आईफोन 12 में 6.1 इंच का डिस्प्ले है।

iphone 12 huge discount and offer

स्मार्टफोन की अन्य विशेषताओं में फेस आईडी, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 12MP + 12MP डुअल रियर कैमरा, पोर्ट्रेट मोड के साथ 12MP ट्रूडेप्थ फ्रंट कैमरा, 4K वीडियो और स्लो-मोशन वीडियो शामिल हैं। फ्लैगशिप स्मार्टफोन वाटर और डस्ट रेजिडेंट भी है।

यह भी पढ़ें: 7 अप्रैल को लॉन्च होगा realme GT 2 Pro, भारत में इस कीमत में एंट्री ले सकता है 2K AMOLED डिस्प्ले से लैस यह फोन

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo