Samsung Galaxy S10 स्मार्टफोन में हो सकता है Exynos 9820 प्रोसेसर और Mali-G76 GPU

Samsung Galaxy S10 स्मार्टफोन में हो सकता है Exynos 9820 प्रोसेसर और Mali-G76 GPU
HIGHLIGHTS

Samsung Galaxy S10 स्मार्टफोन को इस साल नहीं अगले साल लॉन्च किये जाने के आसार हैं।

Samsung Galaxy S10 to Launch with Exynos 9820 Processor: Samsung Galaxy S10 स्मार्टफोन को अगले साल से पहले लॉन्च किये जाने के आसार नहीं हैं। हालाँकि इस डिवाइस को लेकर हर तरफ से हमें कुछ न कुछ नए लीक और रुमर का सामना करना पड़ रहा है। Samsung अपनी Galaxy S सीरीज की 10वीं सालगिरह अपने Samsung Galaxy S10 स्मार्टफोन को लॉन्च करके मनाने वाला है।

हालाँकि इस लॉन्च से पहले ही फोन के बारे में काफी जानकारी सामने आ चुकी है, इस डिवाइस में आपको एक ड्यूल फ्रंट कैमरा मिल सकता है, इसके अलावा इसमें आपको ट्रिपल कैमरा सेंसर इसके रियर पैनल पर मिल सकता है। साथ ही ऐसा भी सामने आ रहा है कि डिवाइस में आपको एक 6.44-इंच की डिस्प्ले मिलने वाली है, और इसमें 3D फेस अनलॉक फीचर होने के भी आसार हैं। अब इस डिवाइस को लेकर नई जानकारी सामने यह आई है कि यह डिवाइस Exynos 9820 चिपसेट से लैस हो सकता है, साथ ही इसमें आपको Mali-G76 MP18 GPU भी मिल सकता है।

ऐसा भी सामने आ रहा है कि इस डिवाइस का 6.44-इंच वाला मॉडल जिसे Samsung Galaxy S10+ स्मार्टफोन के तौर पर बाजार में लाया जा सकता है, कंपनी का टॉप मॉडल होने वाला है। इस डिवाइस की तुलना एप्पल आगामी और रुमर्ड डिवाइस Apple iPhone X Plus से की जा रही है। इस वैरिएंट में तीन कैमरा सेटअप भी होने वाला है। इसके साथ ही इसमें एक in-display फिंगरप्रिंट सेंसर भी होने वाला है। 

गौरतलब हो कि अभी हाल ही में एक अन्य खबर ऐसा भी कह रही थी, कि सैमसंग गैलेक्सी S10 डिवाइस में आईरिस स्कैनर के स्थान पर 3D फेस स्कैनिंग फीचर को शामिल किया जा सकता है। The Bell की एक रिपोर्ट पर नजर डालें तो आपको बता देते हैं कि सैमसंग गैलेक्सी S10 कंपनी की ओर से ऐसा पहला स्मार्टफोन होने वाला है, जिसे इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा इस डिवाइस में महज इतना ही नहीं होने वाला है। कंपनी ने इस डिवाइस के लिए एक इस्राइली कंपनी मैंटिस से साझेदारी की है, जो 3D फेस स्कैनिंग पर काम कर रही है, यह एप्पल के iPhone X से काफी मिलता जुलता होने वाला है। 

अगर इस काम में सैमसंग को सफलता मिलती है तो ऐसा भी कहा जा सकता है कि कंपनी की ओर से इस डिवाइस से आईरिस स्कैनर को हटाया जा सकता है। इससे वेट और कॉस्ट सेविंग होगी।

फीचर्ड इमेज काल्पनिक है!

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo