सैमसंग गैलेक्सी नोट 5 स्मार्टफ़ोन की कीमत में भारी कटौती

सैमसंग गैलेक्सी नोट 5 स्मार्टफ़ोन की कीमत में भारी कटौती
HIGHLIGHTS

अब आप कंपनी के ऑनलाइन स्टोर से इस फोन के 32GB वर्जन को Rs. 42,900 में और 64GB वर्जन को Rs. 48,900 में खरीद सकते हैं.

सैमसंग ने सितंबर 2015 में भारत में गैलेक्सी नोट 5 स्मार्टफ़ोन लॉन्च किया था. भारत में इस फ़ोन को दो स्टोरेज वर्जन में पेश किया गया था, 32GB और 64GB. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत भारत में क्रमश: Rs. 53,900 और Rs. 59,900 थी. लेकिन कंपनी ने अब अपने इस फ़ोन की कीमत में कटौती की है. अब आप कंपनी के ऑनलाइन स्टोर से इस फोन के 32GB वर्जन को Rs. 42,900 में और 64GB वर्जन को Rs. 48,900 में खरीद सकते हैं. यह इसका 32GB वर्जन गोल्ड, ब्लैक और वाइट रंग में उपलब्ध है वहीँ इसका 64GB वर्जन सिर्फ गोल्ड रंग में ही मिल रहा है. 

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 Edge Review (After 1 Month of Usage) Video

अगर सैमसंग गैलेक्सी नोट 5 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.7-इंच की QHD डिसप्ले दी गई है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 2560×1440 पिक्सल है. फ़ोन में एक्सीनोस 7 ओक्टा प्रोसेसर और 4GB की रैम दी गई है. स्मार्टफ़ोन में फोटोग्राफी के लिए 16MP का रियर और 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है.

इसके अलावा स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1.1 लोलीपॉप के साथ सैमसंग के टचविज UI पर चलता है. साथ ही इसमें आपको 3000mAh क्षमता की बड़ी बैटरी भी मिल रही है. यह एक नॉन-रिमूवेबल बैटरी है.

इसे भी देखें: मिज़ू प्रो 6 का पहला प्रेस रेंडर आया ऑनलाइन, 13 अप्रैल को हो सकता है लॉन्च

इसे भी देखें: फ्लिप्कार्ट और उबर को कड़ी टक्कर दे सकता है NAMO ऐप

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo