Samsung ने भारत में लॉन्च किए नए नवेले Galaxy M06 और Galaxy M16, देखें सस्ते 5G फोन्स के स्पेक्स और फीचर्स

HIGHLIGHTS

गैलेक्सी एम06 की कीमत 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 9,499 रुपए से शुरू होती है।

ये दोनों फोन्स 5 मार्च, 2025 से Amazon India पर खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे।

गैलेक्सी M16 5G एक 6.7-इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है।

Samsung ने भारत में लॉन्च किए नए नवेले Galaxy M06 और Galaxy M16, देखें सस्ते 5G फोन्स के स्पेक्स और फीचर्स

Samsung ने भारत में अपने दो नए M-सीरीज स्मार्टफोन्स, Galaxy M06 5G और Galaxy M16 5G को लॉन्च कर दिया है। इंडिया के साथ-साथ यह इन फोन्स का ग्लोबल डेब्यू भी है। जबकि पहले वाला मॉडल Galaxy A06 5G पर आधारित है, वहीं बाद वाला Galaxy A16 5G पर आधारित है। आइए इन नए नवेले डिवाइसेज के स्पेसिफिकेशन्स, कीमत और उपलब्धता की डिटेल्स पर एक नज़र डालते हैं।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Galaxy M06 और Galaxy M16 की कीमत

गैलेक्सी एम06 की कीमत 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 9,499 रुपए से शुरू होती है। वहीं दूसरी ओर गैलेक्सी एम16 की कीमत 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 11,499 रुपए से शुरू होती है। सैमसंग का कहना है कि ये इन्ट्रोडक्ट्री कीमतें हैं। ये दोनों फोन्स 5 मार्च, 2025 को दोपहर 12 बजे से एक्सक्लूसिव तौर पर Amazon India पर खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे।

यह भी पढ़ें: भाग कर खरीदेंगे Samsung का ये सुपर से ऊपर प्रीमियम फोन, जब देख लेंगे आज की सुनहरी डील, लगी पड़ी है ऑफर्स की झड़ी!

Galaxy M06 5G के स्पेसिफिकेशन्स

गैलेक्सी M06 में 6.7-इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है जो HD+ रिज़ॉल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और 800 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। सैमसंग ने इसे मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 प्रोसेसर के साथ पेश किया है और यह फोन एंड्रॉइड 15 पर आधारित वन यूआई 7 पर काम करता है। इस हैंडसेट में एक 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 25W चार्जिंग को सपोर्ट करती है और इस फोन में एक माइक्रो SD कार्ड स्लॉट भी दिया है।

जहां तक बात है इमेजिंग की, तो गैलेक्सी M06 में पीछे की तरफ दो कैमरे हैं, जिनमें से एक 50MP प्राइमरी कैमरा और एक 2MP डेप्थ सेंसर है। सेल्फ़ी के लिए आपको इसमें एक 8MP का फ्रन्ट कैमरा दिया जा रहा है। इस डिवाइस के कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, ड्यूल बैंड वाईफ़ाई एसी, ब्लूटूथ 5.3, GPS और एक 3.5mm ऑडियो जैक शामिल है। इसके अलावा फोन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। आखिर में, यह फोन 167.4 x 77.4 x 8mm का है और इसका वज़न 191 ग्राम है।

Galaxy M16 5G के स्पेसिफिकेशन्स

गैलेक्सी M16 5G एक 6.7-इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें फुल HD+ रिज़ॉल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और 800 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है। यह डिवाइस भी डायमेंसिटी 6300 चिपसेट से लैस है और एंड्रॉइड 15 के साथ वन यूआई 7 पर चलता है। दिलचस्पी की बात यह है कि सैमसंग इस फोन में 6 OS अपग्रेड्स और 6 साल के सिक्यॉरिटी अपडेट्स देने वाला है। इस फोन में भी 5000mAh की बैटरी है और यह भी 25W तक चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करता है।

इस हैंडसेट का ट्रिपल-कैमरा सेटअप एक 50MP प्राइमरी कैमरा, एक 5MP अल्ट्रावाइड कैमरा और एक 2MP डेप्थ सेंसर के साथ आता है। फोन के फ्रन्ट पर एक 13MP का सेल्फ़ी कैमरा दिया है। इसके कनेक्टिविटी ऑप्शंस 5G, ड्यूल बैंड वाईफ़ाई एसी, ब्लूटूथ 5.3, GPS, और USB टाइप-C पोर्ट हैं। इसमें भी एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है और यह IP54 रेटिंग के साथ वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट है।

यह भी पढ़ें: लॉन्च से पहले POCO M7 को लेकर ये जानकारी उड़ा देगी होश, कंपनी ने दे दी ऑफिशियल डिटेल्स, अभी जान लें कैसा होगा ये सस्ता फोन

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo