सैमसंग गैलेक्सी जे6 मोबाइल फोन की भारतीय कीमत में बड़ी कटौती, अब मिल रहा कौड़ियों के दाम में

HIGHLIGHTS

अभी हाल ही में Samsung Galaxy J6 मोबाइल फोन की कीमत में कटौती की खबर सामने आई थी, हालाँकि अब एक बार फिर से ऐसा सामने आ रहा है कि इस डिवाइस के कीमत में कटौती हुई है, अब इस डिवाइस को आप मात्र Rs 12,490 की शुरूआती कीमत में ले सकते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी जे6 मोबाइल फोन की भारतीय कीमत में बड़ी कटौती, अब मिल रहा कौड़ियों के दाम में

एक नई खबर के अनुसार ऐसा सामने आ रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी जे6 मोबाइल फोन की कीमत में एक बार फिर से कटौती की गई है, गौरतलब हो कि इस डिवाइस की कीमत में कुछ समय पहले भी कटौती की खबरें सामने आई थी। और अब दूसरी बार इसकी कीमत में कटौती की खबर आ रही है। हालाँकि इस बार कीमत में कमी मोबाइल फोन के दोनों ही रैम और स्टोरेज वैरिएंट में देखी जा सकती है। 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

आपको बता दें कि अब आप सैमसंग गैलेक्सी जे6 मोबाइल फोन के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वैरिएंट को मात्र Rs 12,490 की कीमत ले सकते हैं, आपको बता दें कि इसकी लॉन्च कीमत Rs 13,990 है। इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी जे6 के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट को आप मात्र Rs 13,990 की कीमत ले सकते हैं, इसके पहले इस स्मार्टफोन की कीमत Rs 15,990 थी, हालाँकि इसे Rs 16,490 की कीमत में इसी साल मई में लॉन्च किया गया था, इसका मतलब है इसके टॉप मॉडल में एक बार पहले भी कटौती की गई है। जैसा कि हमने आपको ऊपर भी बताया है। 

यह जानकारी मुंबई आधारित महेश टेलीकॉम के माध्यम से मिल रही है। इस मोबाइल रिटेलर ने एक ट्विट करके यह जानकारी प्रदान की है। यह कदम कंपनी की ओर से इसलिए भी उठाया गया है कि उसके यह स्मार्टफोन्स अंडर Rs. 15000 की कीमत में आने शुरू हो जाएँ, और कंपनी सीधे तौर पर बाजार में मौजूद Xiaomi और Honor जैसे चीनी ब्रांड्स को कड़ी टक्कर दे सके। 

सैमसंग गैलेक्सी जे6 स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy J6 स्मार्टफोन के फीचर और स्पेक्स की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस डिवाइस को कंपनी की ओर से 5.6-इंच की HD+ 1480×720 पिक्सल की सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है, इस फोन की स्क्रीन की बात करें तो यह 18.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो की है। फोन में आपको एक Exynos 7870 चिपसेट दिया गया है, इसके अलावा इसे 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया था। 

फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में आपको एक 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिल रहा है, जो LED फ़्लैश के साथ आता है। इसके अलावा फोन में एक 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी LED फ़्लैश के साथ दिया गया है। फोन में एक 3,000mAh क्षमता की बैटरी दी गई है। फोन एंड्राइड 8.0 Oreo पर काम करता है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo