सैमसंग Galaxy J5 (2016) में हुआ एंड्रायड 7.1.1 नूगा अपडेट

HIGHLIGHTS

फिलहाल पोलेंड और यूरोप के कुछ क्षेत्रों में मिलेगा अपडेट

सैमसंग Galaxy J5 (2016) में हुआ एंड्रायड 7.1.1 नूगा अपडेट

सैमसंग Galaxy J5 (2016) को एंड्रायड 7.1.1 नूगा अपडेट मिल गया है, जो वर्तमान में पोलेंड और यूरोप के कुछ क्षेत्रों में मिलेगा. भारत में इसके रोल आउट के बारे में फिलहाल कोई खबर नहीं है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

एंड्रायड 7.1.1 नूगा के अलावा सैमसंग ने अपने फर्मवेयर में लेटेस्ट एक्सपीरियंस 8.5 को शामिल किया है. Galaxy J5 (2016) में Galaxy Note 8 के सॉफ्टवेयर की कार्यक्षमता दी गई है.

एक्सपीरियंस 8.1 की तुलना में एक्सपीरियंस 8.5 काफी फास्ट है. जो एंड्रायड 7.0 पर बनाया गया है.  यदि आप सैमसंग Galaxy J5 (2016) के यूजर हैं और आपको एंड्रायड 7.1.1 नूगा अपडेट का नोटिफिकेशन नहीं मिला है, तो आप मैनुअली भी अपडेट चेक कर सकते हैं. अपडेट चेक करने के लिए आप सेटिंग में जाएं फिर अबाउट डिवाइस पर जाएं इसके बाद डाउनलोड अपडेट मैनुअली कर चेक करें.

फ्लिपकार्ट आज इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा है ऑफर्स

अमेज़न आज इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा है डील्स

सोर्स

Arunima
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo