सैमसंग के इन चार 4G बजट स्मार्टफोन की कीमत में हुई भारी कटौती
सैमसंग के Galaxy J2 Core, Galaxy J2 2018, Galaxy J4 और Galaxy J6 मोबाइल फोंस की कीमत पर डिस्काउंट दिया जा रहा है और यह ऑफर 15 नवम्बर तक मान्य रहेगा।
ई-कॉमर्स कम्पनियां जैसे फ्लिपकार्ट, अमेज़न या पेटीएम मॉल तो त्यौहार के मौके पर सेल का आयोजन करने में बढ़-चढ़ कर कदम ले ही रहे हैं लेकिन अगर बात करें स्मार्टफोन, गैजेट्स या लैपटॉप निर्माताओं की तो कम्पनियां किसी भी तरह पीछे कम नहीं लग रही हैं और अपने प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट पेश कर रही हैं। बात करें सैमसंग की तो कम्पनी ने अपनी J सीरीज़ के चार मोबाइल फोंस की कीमत में कटौती की है जिससे कि इन फोंस को कम दाम में खरीदा जा सके।
Surveyयह जानकारी मुंबई में स्थित महेश टेलिकॉम के ट्विटर हैंडल द्वारा सामने आई है जहां देखा जा सकता है कि सैमसंग के 4 फोंस की कीमत में कटौती की गई है। हालांकि यह ऑफर 25 अक्टूबर से 15 नवम्बर तक के लिए ही है। इस बीच आप इन मोबाइल फोंस को कम दाम में खरीद सकते हैं। Samsung के इन चार फोंस में Galaxy J2 Core, Galaxy J2 2018, Galaxy J4 और Galaxy J6 के नाम शामिल हैं।
#Samsung
New Best Buy from 25th Oct valid till 15th Nov –
J6 64GB at Rs. 12990
J6 32GB at Rs. 11490
J4 16GB at Rs. 8250
J2 18 at Rs. 6990
J2 Core at Rs. 5990 pic.twitter.com/VqKIoXJLIl— Mahesh Telecom (@MAHESHTELECOM) October 25, 2018
सेल के दौरान गैलेक्सी J2 कोर को 7,000 रुपये की कीमत के बजाए 5,990 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। इसी तरह बात करें Galaxy J2 2018 की तो यह डिवाइस 8,200 रूपये के बजाए 6,990 रुपए की कीमत में मिल रहा है।
अगर आप गैलेक्सी J4 मोबाइल फोन खरीदने का विचार कर रहे हैं तो इसे 10,990 रुपये के बजाए 8,250 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। Galaxy J6 के 32GB वैरिएंट को सेल के दौरान 11,490 रुपये की कीमत में बेचा जा रहा है तथा डिवाइस का 64GB वैरिएंट मात्र 12,990 रुपये की कीमत में उपलब्ध है।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile