बता दें कि अभी कुछ समय ही गुजरा है जब हुवावे ने अपना एक अन्य स्मार्टफ़ोन हुवावे मेट 8 लॉन्च किया था, और अब इस स्मार्टफ़ोन की पीढ़ी का ही नया स्मार्टफ़ोन जल्द ही लॉन्च होने की तैयारी में है.
बता दें कि अभी कुछ समय ही गुजरा है जब हुवावे ने अपना एक अन्य स्मार्टफ़ोन हुवावे मेट 8 लॉन्च किया था, और अब इस स्मार्टफ़ोन की पीढ़ी का ही नया स्मार्टफ़ोन जल्द ही लॉन्च होने की तैयारी में है. कुछ नई खबरें चीन से आ रही हैं, कि यह किरिन 960 चिपसेट से लैस होने वाला है इसके स्थ ही इसमें एक ओक्टा-कोर CPU होने वाला है.
इस शानदार और नए प्रोसेसर के साथ साथ इस स्मार्टफ़ोन में 20MP का ड्यूल-रियर कैमरा सेटअप होने वाला है, जो हाल ही में लॉन्च हुए हुवावे P9 और P9 प्लस में मौजूद 12MP के कैमरा से भी बड़ा और शानदार है.
इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन के बारे में, इसके लॉन्च और अन्य स्पेक्स के बारे में कुछ नई कहा गया है. पर आ रही कुछ अन्य खबरों में माध्यम से कहा जा सकता है कि इस स्मार्टफ़ोन को इस साल में कभी भी लॉन्च किया जा सकता है.